22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror Attack के बाद अमिताभ बच्चन ने रात 12.30 बजे ऐसा क्या किया पोस्ट, हो गए ट्रोल

Amitabh Bachchan Post after Pahalgam Terror Attack: अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जो पोस्ट किया वह किसी को समझ नहीं आया।

2 min read
Google source verification
Amitabh Bachchan Post After Pahalgam Terror Attack

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया पोस्ट

Amitabh Bachchan Post: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई न्याय की गुहार लगाता दिख रहा है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटी पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार देर रात 12.30 बजे के करीब अमिताभ बच्चन ने भी एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट किया। इसके बाद हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया। एक्टर को अपने पोस्ट से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

अमिताभ बच्चन अपने पोस्ट पर हुए ट्रोल (Amitabh Bachchan Twitter)

अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी से लेकर देश में चल रहे वाद-विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला। अमिताभ ने अपने ट्विटर पर बिना कुछ लिखे एक खाली ट्वीट किया। कुछ इसी तरह उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी किया। उनके इस ट्वीट और ब्लॉग को पहलगाम हमले से जोड़ते हुए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम जहां 26 लोगों के साथ हुई बर्बरता, वहां इन 9 फिल्मों की हुई है शूटिंग

अमिताभ बच्चन के बचाव में भी आए उनके फैंस (Amitabh Bachchan Pahalgam Terror Attack)

अमिताभ बच्चन ने रात 12.41 पर एक ट्वीट किया। उनके ट्वीट में सिर्फ T5356 लिखा था और आगे सब खाली छोड़ा हुआ था। यह देख कुछ यूजर्स नाराज हो गए। बौखलाए यूजर्स ने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वह तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इसका क्या मतलब है?” दूसरे ने लिखा, जया जी ने छीन लिया क्या? आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में? तीसरे ने लिखा, “आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है।”

अमिताभ बच्चन के कुछ प्रशंसक उनके बचाव में आते हुए दिखे। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “खामोशी बहुत कुछ कहती है।” एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत आहत हैं, लग रहा अमिताभ सर, शब्दों की कमी पड़ गई। शायद कुछ लिखना चाह रहे थे पहलगाम पर।”