
Armeena Khan and abhinandan
भारतीय वायुसेना केे विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान कल यानी शुक्रवार को रिहा कर देगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह ऐलान कर दिया है। इस फैसले से बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। बता दें कि बॉलीवुड भी अनिनंदन की वापसी के लिए एकजुट हो गया था। बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी से अभिनंदन को वापस लाने की मांग की थी।
अभिनंदन की रिहाई से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस अर्मीना खान ने पायलट अभिनंदन की रिहाई की खबर पर ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ग्रेट न्यूज़ : पाकिस्तान शांतिवार्ता के तौर पर पायलट अभिनंदन को रिहा करने के लिए तैयार है। इस बात से मैं बहुत खुश हूं। ये कितनी ख़ुशी की बात है।'
अभिनंदन की रिहाई की खबर से बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। बॉलीवुड स्टार्स ने पाकिस्तानी सरकार के इस फैसले कल सराहना की है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। तापसी पन्नू, अभिनेता दिलजीत दोसांझ, विशाल ददलानी सहित कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
Published on:
28 Feb 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
