
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hira Mani के मुंह से Kareena, Katrina और Deepika के लिए निकली ऐसी बात कि गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस करनी कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लाखों दीवाने हैं, जो उनकी हर एक चीज से प्यार करते हैं, जो उनको फिल्म से लेकर सोशल मीडिया तक फॉलो करते हैं. लड़कियां उनके जैसी दिखने के लिए पता नहीं क्या-क्या जतन करती हैं. हर लड़का उनकी जैसी गर्लफ्रेंड और वाइफ के सपने देखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस उनके बारे में क्या सोचती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बाद शायद आप अपने गुस्से पर काबू न रख पाएं.
हाल में पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय एक्ट्रेसेस के लिए कमेंट करती नजर आ रही हैं. हालांकि, खुद पाकिस्तानी एक्ट्रेस इंडियन एक्ट्रेसेस को काफी संख्या में फॉलो करती हैं. साथ ही उनके फैशन और लुक को भी फॉलो करती हैं. वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी का ये वीडियो इसलिए भी खास है कि क्योंकि ये वहां के कलाकारों की मानसिकता को जग जाहिर करता है कि वो भरातीय कलाकारों के लिए क्या सोच रखते हैं, लेकिन फिर भी उनको इंडियन फिल्मी इंडस्ट्री में काम मिल जाता है.
हिरा मानी का वीडियो सामने आने के बाद वो विवादों में घीर चुकी हैं. लोग उनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो मेंहिरा मानी अपने पति के साथ किसी रेस्तरां में इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं, जहां वो बताती है कि 'उन्होंने 3 महीने के अंदर अपना 10 किलो वजन कम किया'. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना, कटरीना और दीपिका को मोटी तक बताया है. हिरा मानी की इस बात को सुनने के बाद भारत के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. अपने इंटरव्यू के दौरान हिरा मानी कहती हैं कि 'उनका वजन कम कराने में उनके पति मानी ने काफी मदद की'.
वो कहती नजर आ रही हैं कि ‘मेरे पति ने मुझे कटरीना, दीपिका और करीना का उदाहरण दिया, हालांकि तो अब करीना मोटी हो गई है. मैंने कहा कि मैं दीपिका नहीं हू मेरे बच्चे हैं दो, लेकिन ये ताने देता है. मुझे लगता है ताने देने वाले शौहर ठीक होते हैं, वजन कम कर लेती हैं औरतें’. हिरा के इस वीडियो के वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. हिरा पर यूजर्स ने महिलाओं के बॉडीशेम का आरोप लगाया जा रहा है. बता दें कि विवादों में आई हिरा मानी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वो अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं.
Published on:
07 May 2022 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
