26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुई पठान की दीवानी, एक ने शाहरुख के साथ शेयर की तस्वीर तो दूसरी ने फ‍िल्म न देख पाने पर जताया दुख

शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पठान' को दर्शकों का तो खूब अच्छा रिस्पांस मिल ही रहा है। शाहरुख खान के फैंस के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत के कई सितारे भी फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी फिल्म के समर्थन में आ गया है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 26, 2023

Pakistani Actress Mahira Khan And Nadia Afgan Shared Photo To Support Shahrukh Khan Pathaan

Pakistani Actress Mahira Khan And Nadia Afgan Shared Photo To Support Shahrukh Khan Pathaan

लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा है। बॉयकॉट के दौर में 'पठान' रिलीज होने के साथ ही सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि फिल्म को पहले दिन दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे देखने के लिए दर्शकों का जमावड़ा थिएटरों में लगा हुआ है। इसके अलावा बॉलीवुड और साउथ के कलाकार भी फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। देश से लेकर विदेश में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में शाहरुख और 'पठान' को सरहद पार यानी पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है।


माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ शेयर की तस्वीर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और नादिया अफगान ने शाहरुख खान के लिए पोस्ट शेयर किया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर 'पठान' के लिए अपना समर्थन दिखाया है। माहिरा ने शाहरुख के साथ 'रईस' में काम किया था। तभी से दोनों अच्छे दोस्त हैं। फिल्म 'रईस' को रिलीज हुए छह साल हो चुके हैं। माहिरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उस फिल्म से शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की है और तस्वीर को 'माई पठान' के रूप में कैप्शन दिया है।


नादिया अफगान ने पाकिस्तान में 'पठान' रिलीज न होने की कही बात

माहिरा खान के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया अफगान ने अपने फैंस से इंस्टाग्राम पर कहा कि शाहरुख खान के बारे में सवाल करें। इस पर उनके कई फैंस ने सवाल किए। कुछ फैंस ने 'पठान' को लेकर भी सवाल किए। जिसका पोस्ट नादियान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उनके एक फैंन ने सवाला किया कि वह फिल्म 'पठान' कब देखेंगी? नादिया ने जवाब दिया, "यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई है, इसलिए मैं इसके अन्य प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रही हूं।"

'पठान' देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लगी भीड़
दुनियाभर के फैन्स के बीच शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ लगी हुई है। इस फिल्म का शाहरुख के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई है। तो वहीं सलमान खान का भी फिल्म में कैमियो है।

यह भी पढ़ें: महफिल लूटने आया पठान तो खुशी से झूमे दर्शक, इस शहर में फैंस ने केक काट मनाया जश्न