महफिल लूटने आया पठान तो खुशी से झूमे दर्शक, इस शहर में फैंस ने केक काट मनाया जश्न
मुंबईPublished: Jan 25, 2023 11:19:25 am
Pathaan First Day in Indore : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इसी बीच इंदौर से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जहां लोग शाहरुख खान की फिल्म को देखने पहुंचे हैं।
Pathaan First Day : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का वनवास खत्म हो चुका है। तमाम विरोध और बायकॉट ट्रेंड के बीच उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। जैसा रिस्पांस अब तक फिल्म की एडवांस बुकिंग में देखा गया था कुछ ऐसा ही रिएक्शन पठान के रिलीज होने के बाद देखा जा रहा है। इंदौर, मुंबई समेत देशभर में लोग इस फिल्म को सबसे पहले देखने पहुंचे हैं। वहीं पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पतिक्रिया दे रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा इंदौर में देखने को मिला। जहां फैंस ने पठान की एंट्री सीन पर जबरदस्त तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वेलकम किया। साथ ही उनके नाम का केक भी काटा और थिएटर के अंदर जमकर हूटिंग भी की।