scriptPathaan First Review Shahrukh Khan Deepika Padukone John Abraham Starrer Film Reactions on Twitter | पठान रिव्यू: खत्म हुआ वनवास जबरदस्त ओपनिंग के साथ लौटे शाहरुख खान, सीटी बजा दर्शकों ने किया स्वागत | Patrika News

पठान रिव्यू: खत्म हुआ वनवास जबरदस्त ओपनिंग के साथ लौटे शाहरुख खान, सीटी बजा दर्शकों ने किया स्वागत

locationमुंबईPublished: Jan 25, 2023 10:23:53 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Pathaan Movie Review : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे में ही गर्दा उड़ा दिया है। आलम ये है कि फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट कम नहीं हो रही। शाहरुख खान की इंट्रो सीन ने थिएटर को स्टेडियम बना दिया है।

pathaan_first_review_shahrukh_khan_deepika_padukone_john_abraham_starrer_film_reactions_on_twitter.jpg
Pathaan First Day : इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। तमाम विरोध और बायकॉट ट्रेंड के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को लेकर जितना विरोध किया गया उतना ही क्रेज दर्शकों में पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) के दौरान देखने को मिला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। जाहिर है कि शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल के लंबे गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम हुई है। फिल्म में उन्हें पहली बार एक्शन अवतार में देखा जाएगा। तो आइए जानते हैं कैसी है शाहरुख खान की फिल्म पठान...
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.