
Shahrukh and Mahira khan
पुलवामा हमले का बदला लेते हुए मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने पीआके में घुसकर 12 मिराज विमानों के जरिए आतंकी ठिकानों पर 100 किलों के बम गिराए। भारतीय वासुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी कलाकार बौखला गए हैं। वे सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं। उनके ट्वीट सुर्खियों में आ गए हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में नजर आ चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इस हमले के बाद ट्वीट कर लिखा, 'इससे बुरा और कुछ नहीं होगा कि हमें युद्ध करना पड़ जाए। क्योंकि युद्ध करना सबसे बड़ी मूर्खता है। समझदार बनो, पाकिस्तान जिंदाबाद।' एक अन्य पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी ट्वीट किया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'युद्ध में कोई विजेता नहीं होता, यह समय है इंसानियत को समझने का। जहां मीडिया को ये जिम्मेदारी उठानी चाहिए कि बात को सही तरीके से रखें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम शांति बना रखें। हमेशा शांति की प्रार्थना करती हूं।' बता दें कि मावरा बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आ चुकी हैं।
इन पाकिस्तानी स्टार्स के ट्वीट करने के बाद कई लोग भड़क गए। कई भारतीय यूजर्स ने इनकी अलोचना की है। साथ ही इनके ट्वीट पर भद्दे कमेंट्स किए हैं।
Published on:
27 Feb 2019 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
