19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहिरा के बाद अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पी सिगरेट, तस्वीरें देख ऐसी-ऐसी बातें कहने लगे लोग

'हिंदी मीडियम' से चर्चा में आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हाल ही में सिगरेट के कश लगाती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 25, 2018

pakistani actress saba qamar photos troll smoking cigrette

pakistani actress saba qamar photos troll smoking cigrette

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से चर्चा में आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हाल ही में सिगरेट के कश लगाती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें ये तस्वीरें एक फोटोशूट के दौरान ली गई हैं। दरअसल वह शूट कराते वक्त ब्रेक में सिगरेट पी रही थीं। पर अभी तक इन तस्वीरों के ट्रोल होने पर एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

सबा कमर की ये तस्वीरें उस दौरान ली गईं जब वह कपड़े बदलने गई थीं। ब्रेक के दौरान सबा की सिगरेट पीते फोटोज सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ट्रोलर्स को सबा कमर का इस तरह सिगरेट पीना पसंद नहीं आया । वैसे इससे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की भी एसी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। वह भी सिगरेट की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। यही कारण है कि कुछ यूजर्स सबा को माहिरा से कंपेयर कर रहे हैं।

वहीं कुछ सबा का समर्थन भी कर रहे हैं। बता दें पिछले साल रणबीर कपूर के साथ विदेश में सड़क पर सिगरेट के कश लगाती माहिरा के फोटो वायरल हुए थे। माहिरा की ट्रोलिंग के दौरान बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर का एक बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था, 'मैं माहिरा को पिछले कुछ समय से जानात हूं। माहिरा की उपलब्धियों से ज्यादा में उनकी शख्सियत की इज्जत करता हूं। माहिरा को जिस तरीके से जज किया जा रहा है और उनके बारे में उल्टी सीधी बातें कही जा रही हैं वो गलत है। इससे भी ज्यादा गलत ये है कि उन्हें सिर्फ इस वजह से टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वो एक महिला हैं। उनके बारे में ऐसी नकारात्म बातें फैलाना बंद कीजिए और भगवान ने आपको जो खूबसूरत जिंदगी दी है उसमें आगे बढ़ें।'

PHOTOS: हिमेश रेशमिया ने टोक्यो में अपनी दूसरी पत्नी संग मानया बर्थडे, देखें तस्वीरें

दिलीप कुमार की फिल्म देख मनोज कुमार ने बदल दिया था अपना नाम, जानें मनोज कुमार से जुड़े ये 5 रोचक किस्से

CONFIRM! आमिर की महाभारत से पहले कुणाल कोहली बनाने जा रहे रामायण, चल रही नए एक्टर्स की तलाश