
pakistani actress saba qamar photos troll smoking cigrette
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'हिंदी मीडियम' से चर्चा में आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हाल ही में सिगरेट के कश लगाती फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें ये तस्वीरें एक फोटोशूट के दौरान ली गई हैं। दरअसल वह शूट कराते वक्त ब्रेक में सिगरेट पी रही थीं। पर अभी तक इन तस्वीरों के ट्रोल होने पर एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है।
सबा कमर की ये तस्वीरें उस दौरान ली गईं जब वह कपड़े बदलने गई थीं। ब्रेक के दौरान सबा की सिगरेट पीते फोटोज सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि ट्रोलर्स को सबा कमर का इस तरह सिगरेट पीना पसंद नहीं आया । वैसे इससे पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की भी एसी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। वह भी सिगरेट की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं। यही कारण है कि कुछ यूजर्स सबा को माहिरा से कंपेयर कर रहे हैं।
वहीं कुछ सबा का समर्थन भी कर रहे हैं। बता दें पिछले साल रणबीर कपूर के साथ विदेश में सड़क पर सिगरेट के कश लगाती माहिरा के फोटो वायरल हुए थे। माहिरा की ट्रोलिंग के दौरान बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर का एक बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था, 'मैं माहिरा को पिछले कुछ समय से जानात हूं। माहिरा की उपलब्धियों से ज्यादा में उनकी शख्सियत की इज्जत करता हूं। माहिरा को जिस तरीके से जज किया जा रहा है और उनके बारे में उल्टी सीधी बातें कही जा रही हैं वो गलत है। इससे भी ज्यादा गलत ये है कि उन्हें सिर्फ इस वजह से टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वो एक महिला हैं। उनके बारे में ऐसी नकारात्म बातें फैलाना बंद कीजिए और भगवान ने आपको जो खूबसूरत जिंदगी दी है उसमें आगे बढ़ें।'
Updated on:
25 Jul 2018 08:49 am
Published on:
25 Jul 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
