27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का चल रहा लव अफेयर! जानें किस एक्ट्रेस की बेटी को कर रहे डेट

Rumored couple Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari: करण मेहता के जन्मदिन की पार्टी में पलक तिवारी को नीले रंग की कार से उतरते हुए देखा गया था, जबकि साथ में इब्राहिम अली खान भी साथ थे।

2 min read
Google source verification
Rumored couple Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान

Rumored couple Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी तब से सुर्खियां बटोर रहे हैं, जब से दोनों को एक कार में एक साथ देखा गया था। जबकि पलक ने पपराज़ी से अपना चेहरा छिपा रखा था। उसके बाद, दोनों को डेटिंग की अफवाहों को पुख्ता करते हुए कई बार एक साथ देखा गया है।

पार्टी में जाने से पहले कार से बाहर निकलते दिखे पलक और इब्राहिम
हाल ही में पलक तिवारी और इब्राहिम को डेटिंग की अफवाहों को हवा देते हुए एक साथ देखा गया था। क्योंकि वे एक पार्टी में शामिल होने के लिए एक ही कार से उतरे थे। यह पार्टी 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' फिल्म के एक्टर करण मेहरा ने 21 जून को अपनी बर्थडे पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए।

वायरल वीडियो में पलक तिवारी को नीले रंग की कार से उतरते हुए देखा गया था, जबकि इब्राहिम अली खान को भी पार्टी में जाने से पहले कार से बाहर निकलते देखा गया था।

पलक ने पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस पहनी थी। वहीं, पार्टी के अंदर जाने से पहले पैपराजी के लिए पोज देते हुए मुस्कुराई थी। उधर इब्राहिम काली शर्ट और ग्रे डेनिम में थे। पार्टी में एंट्री करते समय उन्होंने पैपराजी को हाथ हिलाया। वहीं इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में पलक तिवारी से पूछा गया था कि क्या वह इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं?

पलक तिवारी कहा मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती
पलक ने कहा था, ''दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे जीवन में बहुत व्यस्त रखा है। मेरा सारा फोकस फिलहाल अभी इस फिल्म पर है। क्योंकि यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण साल है। मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि यह उस पेशे का हिस्सा है जिसमें मैं हूं। मैं इसके बजाय सिर्फ अपने काम पर फोकस रखती हूं।”

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे डायलॉग के दम पर हिट हुआ था 'महाभारत', गजेंद्र चौहान ने बताया कैसे बना था शो

पिछले साल पलक ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में इब्राहिम के साथ अपने एक पैपराजी वीडियो के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ''यह सिर्फ दोस्ती है। ये सब अटकलें थीं और इसीलिए मैंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।” हालांकि फिलहाल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान सुर्खियों में बने हुए हैं।