
Palak Tiwari Movie Date With Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के बीच अफेयर की चर्चा एक बार फिर फिल्मी गलियारों में जोर पकड़ गई है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और श्वेता तिवारी की बेटी पलक मुंबई में एक साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों को मूवी डेट पर स्पॉट किया गया। देर रात दोनों फिल्म देखने पहुंचे थे।
पलक और इब्राहिम की मूवी डेट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पलक ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ जैकेट में नजर आ रही हैं। दोनों का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने वीडियो देखकर दोनों के बीच अफेयर होने की बात कही है। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कुछ समय पहले करण मेहता की बर्थडे पार्टी में भी साथ पहुंचे थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच डेटिंग की खबरें चल रही हैं। इन खबरों को फिर से ताकत मिल गई थी।
पलक और इब्राहिम दोनों ही फिल्मों से जुड़े हैं
पलक तिवारी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस समय पलक अपने नए प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। इब्राहिम अली खान फिलहाल डायरेक्शन सीख रहे हैं। इब्राहिम ने 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है।
Published on:
23 Jul 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
