10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Panchayat Season 2 में रिंकी के किरदार से छाईं सानविका, जाने कैसे बनी एक्ट्रेस

पंचायत में काम करने वाले सभी एक्ट्रेस की जमकर तारिफ हो रही हैं। लेकिन प्रधानजी की बेटी रिंकी यानी सानविका के काफी चर्चे हैं।चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को कैसी मिली पंचायत में काम। एक्ट्रेस ने खुद किया हैं खुलासा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 24, 2022

panchayat season 2 rinki saanvika talks about her acting journey

Panchayat Season 2 में रिंकी के किरदार से छाईं सानविका, जाने कैसे बनी एक्ट्रेस

पंचायत 2 (Panchayat Season 2 ) सबको काफी ज्यादा एंटरटेन कर रही हैं। इस सीरीज में सबसे ज्याजा ध्यान प्रधानजी की बेटी रिंकी यानी सानविका ने सबका ध्यान खींचा हैं। बता दे कि पहले सीजन में उनकी झलक काफी कम दिखाई गई थी। लेकिन इस सीजन में दर्शक उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारिफ कर रहे हैं।

बता दे कि सानविका नया चेहरा हैं। उन्हें इससे पहले स्क्रीन पर देखा नहीं गया। इसलिए दर्शक उनके बारें में और भी जानना चाहते हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अभिनेभी ने अपने करियर से जुड़े कुछ अनसुने बात का खुलासा किया हैं। सानविका कहती हैं कि- मैं शुरु से ही एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। मैंने इससे पहले कॉस्टयूम एडी के तौर पर काम किया था। उसी के साथ-साथ मैंने कई ऑडिशन्स दिए, वर्कशॉप्स कीं और फिर काम करती चली गई।

जब सानविका से पूछा गया कि- आपको सफर काफी लंबा हैं, इस दौरान आपके किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसे सुनकर एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने कई सालों तक छोटे-छोटे किरदार किए। इस दौरान मैंने कई चीजें देखीं। सेट्स पर बड़े एक्टर्स को हर चीज में इंपॉर्टेंस मिलती थी, लेकिन छोटे और साइड रोल्स वालों को नहीं, तब काफी बुरा लगता था।

सानविका आगे कहती हैं कि- अगर आप स्टार्टिंग लेवल से शुरू कर रहे हैं तो बिल्कुल ग्लैमरस नहीं है। ये बिल्कुल आसान नहीं है। पर्दे के पीछे बहुत दिक्कतें होती हैं, लेकिन पर्दे पर सिर्फ ग्लैमर दिखाई पड़ता है। साथ ही एक्ट्रेंस का कहना हैं कि उन्हें रोमांटिक रोल्स करना बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे ऐक्शन या फिर महिलाओं पर आधारित रोल्स करना पसंद हैं।

यह भी पढ़ें- जब छोटी सी नोरा ने पिता से कही थी हीरोइन बनने की बात, जवाब सुन छोड़ दिया था हीरोइन बनने का सपना