
Kriti Sanon
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके अनुसार उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी 'बड़ी फिल्म' का हिस्सा बनेंगी। आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कृति ने बताया, 'हमने जयपुर में शूटिंग की है। करजात के एनडी स्टूडियों में भी हमने शूट किया है और अब हम मुंबई में शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म बहुत शानदार तरीके से आकार ले रहा है और यह वास्तव में एक जादुई अनुभव जैसा है।'
28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'यह फिल्म आपको अलग युग में लेकर चली जाती है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनूंगी।' 'पानीपत' फिल्म में पानीपत के तृतीय युद्ध की कहानी बताई जाएगी।
फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वल्र्ड के साथ मिलकर अपने घरेलू बैनर एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुय भूमिकाओं में हैं। यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
22 Apr 2019 07:46 pm
Published on:
22 Apr 2019 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
