
irrfan khan
अभिनेता इरफान खान की अगली फिल्म 'अंग्रजी मीडियम' में एक्टर पंकज त्रिपाठी एक कैमिओ करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल होगी। पंकज ने अपने रोल के बारे में कहा, "फिल्म में मेरा एक कैमिओ होगा। मेरे मन में इरफान के लिए प्यार एवं सम्मान और दिनेश की दोस्ती के कारण मैंने हामी भरी। मैं हमेशा से इरफान के साथ काम करना चाहता था और जब दीनू ने मुझे रोल ऑफर किया तब मैं कैमिओ करने के लिए भी मान गया।"
दिनेश द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया कर रहे हैं। इसमें दीपक डोबरियाल और राधिका मदान भी नजर आएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि करीना कूपर भी फिल्म में काम कर सकती हैं। 'अंग्रेजी मीडियम' से पहले पंकज ने दिनेश के साथ 'स्त्री' और 'लुका छुप्पी' में काम कि या है।
इरफान फिलहाल, उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
Published on:
13 Apr 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
