
Hera Pheri 3: बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर और चर्चित फिल्मों में से एक रही हेरा फेरी 3 इन दिनों कई विवादों में फंसी हुई है। जब से एक्टर परेश रावल ने बीच में से ही फिल्म को छोड़ दिया है तो मेकर्स से लेकर दर्शक भी काफी हैरान हो रहे हैं। खैर, सोशल मीडिया यूजर्स अब परेश रावल के जाने के बाद नए एक्टर का नाम मेकर्स को सजेस्ट करके दे रहे हैं। लोग चाहते हैं कि परेश रावल यानी फिल्म में बाबू भैया ये बॉलीवुड के फेमस एक्टर बने। आईये जानते हैं आखिर किस अभिनेता के नाम की लोग डिमांड कर रहे हैं।
फिल्म हेरा फेरी 3 की अनाउंसमेंट से पहले इसके दो भाग आ चुके हैं। जो सुपरहिट साबित हुए थे। दोनों में परेश रावल थे। अब लोगों का कहना है कि अगर परेश रावल ये फिल्म नहीं करना चाहते तो पंकज त्रिपाठी को फिल्म हेरा फेरी 3 में बाबू भैया के रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है। अब खुद पंकज त्रिपाठी ने इस पूरे मामले पर और बाबू भैया बनने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।
पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड बबल से बात की। इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर अगले बाबू भैया के नाम में आपका नाम लोग फाइनल कर रहे हैं इस सवाल पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, "परेश रावल भाई तो एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं उनकी जगह पर कैसे हो सकता हूं? ट्विटर पर लोग अपनी राय दे रहे होंगे बस।"
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, “मुझे वैसे ट्विटर से लॉगआउट हुए महीनों हो गए हैं। उसमें अब बहुत ओवर सूचना मिलती है। इतनी सूचना नहीं चाहिए, मेरे दिमाग को। समाचार एक जमाने में सुबह को, दोपहर और रात को आता था। अब तो समाचार 24 घंटे का है। अब समाचार बनाए जाते हैं क्योंकि 24 घंटे कहां से समाचार होंगे।"
बता दें, पंकज त्रिपाठी जल्द क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 में नजर आएंगे। गुरुवार यानी आज 29 मई को यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में पंकज के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, सुरवीन चावला और आशा नेगी भी हैं। अब तक इसके तीनों सीजन को काफी पसंद किया गया है और चौथे पार्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Updated on:
29 May 2025 08:49 am
Published on:
29 May 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
