
Pankaj Tripathi
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी घायल होने और पसलियों में चोट लगने के बावजूद अपने काम को लेकर काफी प्रतिबद्ध रहे और इस हालत में भी उन्होंने फिल्म '83' की शूटिंग जारी रखी। इस बात के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ होने लगी। लंदन में शूटिंग के लंबे शेड्यूल को पूरा करने के बाद वे हाल ही भारत लौटे हैं।
भारत आते ही उन्होंने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। लंदन जाने से पहले ही पंकज ने 'मिर्जापुर 2' के लिए मुंबई में अपने पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली थी। अब वह इस सीरीज की लखनऊ में कर रहे हैं। दरअसल, वे नहीं चाहते थे कि शूटिंग के दौरान उनकी अनुपस्थिति के कारण निर्माताओं को कोई नुकसान हो।
इसलिए लखनऊ में 'मिर्जापुर 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए लंदन में '83' के अपने पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली। एक्टर ने कहा, 'फिलहाल मैं दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना के साथ अपने शॉट्स दे रहा हूं। लखनऊ के बाद 'मिर्जापुर' की शूटिंग के लिए हम लोग बनारस जाएंगे।'
Published on:
20 Jul 2019 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
