29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल पाकिस्तान में रहा था ये खूफिया एजेंट, फिल्म उरी में परेश निएभाएंगे उनका किरदार…जानें कौन हैं ये शख्स ?

फिल्म में परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे। परेश रावल ने टि्वटर पर फिल्म का अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 10, 2018

7 साल पाकिस्तान में रहा था ये खूफिया एजेंट, फिल्म उरी में परेश निएभाएंगे उनका किरदार...जानें कौन हैं ये शख्स ?

7 साल पाकिस्तान में रहा था ये खूफिया एजेंट, फिल्म उरी में परेश निएभाएंगे उनका किरदार...जानें कौन हैं ये शख्स ?

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनने जा रही फिल्म 'उरी' जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में एक्ट्रेस यामी गौतम लीड किरदार में हैं। फिल्म में परेश रावल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे। परेश रावल ने टि्वटर पर फिल्म का अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया है।

प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में अजीत डोभाल जैसे अफसर का रोल करना परेश रावल अपने लिए गर्व की बात मानते हैं।

अजीत डोभाल भारत के जाने-माने ऐजेंट रह चुके हैं। डोभाल ने पाकिस्तान के लाहौर में अपने देश की रक्षा के लिए 7 साल तक मुसलमान बनकर रहे थे। इसके बाद उन्हें भारत के सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि इस सम्मान को पाने वाले वह पहले अफसर हैं।अब अजीत डोभाल आई.पी.एस. और भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। साल 1989 में अजीत डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' का नेतृत्व किया था। 30 मई, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत डोभाल को देश के 5वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।

इस फिल्म में यामी एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभाएंगी। यामी के अलावा उरी में विक्की कौशल भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यामी ने फिल्म के लिए अपने लंबे बाल कटवाकर छोटे बोब हेयरस्टार करा लिए हैं और उनका कहना है कि किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने ऐसा किया। इस बारे में जब यामी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'जब किसी भी किरदार के लिए अनोखे लुक की आवश्यकता होती है, तो मैं बहुत उत्साहित होती हूं, जब आदित्य ने मेरे साथ इसके बारे में चर्चा की तो अविश्वसनीय किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गई, उम्मीद है दर्शकों को यह किरदार बहुत पसंद आया होगा।'

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। यह फिल्म सितंबर 2016 के उरी के हमले पर आधारित है। इसमें कुछ आतंकियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। उस दौरान कुल 17 सैनिक शहीद हुए थे। यह मुठभेड़ कुल 11 दिन चली थी। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल भी काफी एक्साइटेड हैं। वह शूटिंग शुरू करने से पहले कुछ किलों वजन बढ़ाने के लिए पैरा-सैन्य की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें इससे पहले विक्की, आलिया भट्ट के साथ फिल्म राजी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।