29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड वैक्सीन लगने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने वाले दूसरे सेलेब्रिटी परेश रावल

अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। शुक्रवार को वे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनसे पहले इसी सप्ताह फिल्ममेकर रमेश तौरानी पॉजिटिव आ चुके हैं। उन्हें भी वैक्सीन लग चुकी है।

2 min read
Google source verification
paresh_rawal_and_ramesh_taurani_1.jpg

Paresh Rawal and Ramesh Taurani Positive

मुंबई। देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान जोर-शोर से जारी है। उम्र के अनुसार, आम हो या खास, वैक्सीन लगाई जा रही है। अप्रेल से 45 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस बीच कोरोना के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं। बॉलीवुड से भी कई सितारे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी सप्ताह फिल्ममेकर रमेश तौरानी कोरोना पॉजिटिव आए थे। उन्हें कोविड वैक्सीन लग चुकी है। अब अभिनेता और राजनेता परेश रावल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से इस तरह का ये दूसरा मामला सामने आया है।

12 को वैक्सीन, 26 मार्च को पॉजिटिव
परेश रावल ने 12 मार्च को अपनी ट्विटर पोस्ट में बताया था कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। इस पोस्ट में वैक्सीन लगवाने के बाद विक्ट्री साइन बनाते हुए परेश रावल ने लिखा था,'वी फॉर वैक्सीन्स। सभी डॉक्टर्स व नर्सेज और फ्रंटलाइन हैल्थकेयर वर्कर्स और वैज्ञानिकों को धन्यवाद।' अब शुक्रवार को परेश रावल ने ट्विटर पोस्ट में बताया है,'दुर्भाग्य से, मैं कोविड—19 पॉजिटिव आया हूं। जो लोग भी पिछले 10 दिनों में मेरे सम्पर्क में आए, उनसे अपना कोविड टेस्ट करवाने का निवेदन करता हूं।'

रमेश तौरानी भी पॉजिटिव
फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने इसी सप्ताह 24 मार्च को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था,'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और बीएमसी को सूचना दे दी है। जो लोग भी पिछले 2 सप्ताह में मेरे सम्पर्क में आए थे, वे अपना टेस्ट करवा लें। मैंने कोविड वैक्सीन ले ली है।' 24 मार्च को ही अभिनेता आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी।

यह भी पढ़ें : मनोज वाजपेयी भी हुए कोरोना संक्रमित, बॉलीवुड में फिर बदल रहे हैं हालात.. जानिए क्यों?

यह भी पढ़ें : ड्रीम गर्ल Hema Malini ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

इन सेलेब्स को लग चुकी है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का दौर जारी है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने वैक्सीन डोज ले ली है। इनमें ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन, धर्मेन्द्र, कमल हासन, सलमान खान, अनुपम खेर, किरण खेर, संजय दत्त, जॉनी लीवर, हेमा मालिनी, सतीश कौशिक, सैफ अली खान जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं। इनमें से अधिकतर ने वैक्सीन लगवाने के मोमेंट की फोटोज शेयर फैंस से जानकारी साझा की है।