
siddharth malhotra and parineeti chopra
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'शॉटगन शादी' में नजर आने वाले हैं। अब इस फिल्म की अभिनेत्री का नाम भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि 'शॉटगन शादी' में सिद्धार्थ के साथ परिणीति चोपड़ा लीड किरदार में हो सकती हैं। इस फिल्म को लेकर सिद्धार्थ काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग आने वाले कुछ महीनों में शुरू की जाएगी। पहले इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर श्रद्धा कपूर को अप्रोच किया गया था और श्रद्धा की खुद की चाहत भी थी कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनें। लेकिन डेट्स न मिलने के कारण उन्हें यह फिल्म नहीं मिल पा रही है।
श्रद्धा कपूर थी पहली पसंद
श्रद्धा पहले एकता कपूर के साथ फिल्म 'एक विलेन' में काम कर चुकी हैं यहीं वजह थी की वह दुबारा उनके साथ काम करना चाहती थीं। फिलहाल परिणीति को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया जा रहा है। दरअसल इस किरदार के लिए परिणीति ही फिट बैठती हैं।
'शॅटगन शादी' की कहानी
'शॅटगन शादी' की कहानी बिहारी किरदार पर आधारित है, इसलिए इन दिनों सिद्धार्थ को बिहारी लड़के के रूप में पूरी तैयारी करने के लिए एकता ने अपनी तरफ से निर्देश दिए हैं। सिद्धार्थ बिहारी ठग की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी पकड़वा विवाह पर आधारित होगी।
'हंसी तो फंसी' में कर चुके साथ काम
गौरतलब है कि इससे पहले भी परिणीति और सिद्धार्थ साथ काम कर चुके हैं। आखिरी बार इन दोनों ने फिल्म 'हंसी तो फंसी' में काम किया था।
सोनम कपूर के पति का उड़ रहा है मजाक, कारण जान हंसी नहीं रोक पाएंगे
Published on:
10 May 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
