Parineeti Chopra-Raghav Chadha Love Story: यूके में देख, भारत में प्यार का एहसास और ऐसे परिणीति को दिल दे बैठे राघव
मुंबईPublished: Aug 08, 2023 10:54:49 am
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Love Story: राघव चड्ढा को पहली नजर में ही परिणीति चोपड़ा से प्यार हो गया था जानते है दोनों की लव स्टोरी कब शुरू हुई…


परिणीति चोपड़ा को एक नजर में देखते हुए प्यार कर बैठे थे राघव चड्डा
Parineeti Chopra-Raghav Chadha Love Story: 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई कर अपने प्यार को ऑफिशियल नाम दे दिया था। दोनों को साथ देख उनके फैंस भी चौक गए थे किसी ने भी कभी नहीं सोचा था कि एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने पॉलिटिशियन से शादी के लिए साफ मना कर दिया था वो एक नेता पर अपना दिल हार बैठेगी। दोनों काफी समय से साथ थे और जिसकी भनक तक किसी को इतने समय तक नहीं लगी, लेकिन किस्मत में एक्ट्रेस का राजीनीति से जुड़े शख्स से ही दिल लगाना लिखा था। आज हम आपको बताते हैं परिणीति और राघव कब और कहां मिले और कब उनका प्यार परवान चढा़…