
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
Parineeti Chopra And Raghav Chadha Wedding: उदयपुर लीला पैलेस में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कपल के साथ उनके परिवार वाले और दोस्त भी मौजूद रहेंगे। इस शाही शादी में 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं।
होटल लीला पैलेस पिछोला झील के मध्य में स्थित है, इसलिए झील के बीच में चार से पांच नावों पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये जायेंगे। यहां जेटी (नाव तक बना प्लेटफार्म) पर भी स्पेशल सिक्योरिटी तैनात की गई है। इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत देश के अन्य राजनेता शामिल होंगे।
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
दिल्ली और पंजाब के सीएम शनिवार शाम को उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा परिणीति की चचेरी बहन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की कि इस शादी के लिए करण जौहर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जैसी हस्तियां भी शनिवार को उदयपुर आएंगी।
वीडियो-फोटोग्राफी पर लगया गया प्रतिबंध
होटल से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी की तैयारियों के साथ कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर ब्लू कलर का टेप चिपकाया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें।
यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते देखें 7 वेब सीरीज और फिल्में, मिस्ट्री से भरपूर कहानी जो आपके दिमाग को उलझा देगी
इस ब्लू टेप की खास बात यह है कि इसे एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई हटाएगा तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा। इससे जब सिक्योरिटी जांच करेगा तो पता चल जाएगा कि कैमरे का उपयोग करने के लिए टेप को हटा दिया गया है। यह प्रतिबंध खासतौर पर होटल स्टाफ के साथ-साथ टेंट, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम और शेफ पर भी लागू होगा।
Published on:
22 Sept 2023 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
