
parineeti chopra
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' Jabariya Jodi के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किए हैं। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने कॅरियर के मुश्किल दौर का जिक्र किया। परिणीति ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसों की कमी हो गई थी। करीब 6 महीने तक वह घर से नहीं निकली थीं।
फ्लॉप हो गई थीं फिल्में:
परिणीति ने बताया, 'फिल्म 'किल दिल' और 'दावत-ए-इश्क' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। मेरे पास पैसे भी नहीं बचे थे और उसी समय मैंने एक घर में पैसे लगा दिए थे। मैं उस दौरान जीवन के बेहद बुरे दौर से गुजरी थी। मेरी जिंदगी में सब कुछ नीचे की तरफ गिरता दिखाई दे रहा था। अपने जीवन में आगे की तरफ बढ़ने के लिए मेरे पास कोई भी सकारात्मक चीज नहीं थी।'
लगभग डिप्रेस हो गई थी:
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया, 'उस दौरान मैंने खाना बंद कर दिया था और पूरे समय केवल सोती रहती थी। उस समय मेरा कोई दोस्त नहीं था। यहां तक कि परिवार से भी मेरे सारे कॉन्टैक्ट खत्म हो गए थे। मैं केवल अपने कमरे में रहती थी। टीवी देखती थी और सोती थी। मैं लगभग डिप्रेस हो गई थी।'
2016 से बदले हालात:
उन्होंने बताया, 'मैंने 6 महीने तक मीडिया से भी मुलाकात नहीं की थी। इस मुश्किल समय में मेरे भाई सहज और सहेली संजना ने मेरा बहुत साथ दिया। 2016 शुरू होने के साथ हालात बदलने लगे। मैंने खुद पर काम करना शुरू किया और उसी साल 'गोलमाल-4' और 'मेरी प्यारी बिंदू' जैसी फिल्में साइन की।'
अधिक मेहनताना पाने योग्य:
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान परिणीति ने एक्टर और एक्ट्रेस को मिलने वाले मेहनताने पर कहा, 'मुझे लगता हैं कि मैं अधिक मेहनताना पाने योग्य हूं, लेकिन मुझे कम ही मिलता है। लेकिन फिर भी हम एक्ट्रेसेस विज्ञापनों के जरिए और पैसा कमा लेती हैं। इसलिए मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं करती। क्योंकि मेल एक्टर्स, फीमेल एक्ट्रेसेस की तरह बहुत अधिक विज्ञापन नहीं करते। मुझे लगता हैं मैं ठीक हूं। क्योंकि हम एक्ट्रेसेस कई सारे ब्रैंड, जैसे ब्यूटी कमर्शियल और हेयर कर्मिशयल कवर करती हैं।'
Published on:
07 Aug 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
