31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका-निक के तलाक की खबरों पर आया बहन पर‍िणीत‍ि का रिएक्शन, दोनों के रिश्ते को लेकर कहा कुछ ऐसा…

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) के तलाक की खबरों पर पहली बार बोलीं पर‍िणीत‍ि चोपड़ा (Parineeti Chopra) ।

2 min read
Google source verification
Priyanka ChopraNick JonasParineeti Chopra

Priyanka ChopraNick JonasParineeti Chopra

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) अपनी टूटटी शादी यानी तलाक जैसी खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। एक इंटरनेशनल मैग्जीन 'ओके' ने एक आर्ट‍िकल में तलाक की खबरों का दावा किया है। वहीं इस तरह की फर्जी खबर चलाने के लिए प्रियंका संबंधित मैग्जीन के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी कर रही हैं। वहीं इस खबर के सामने आने को बाद पहली बार प्रियंका की बहन बॉलीवुड एक्ट्रेस पर‍िणीत‍ि चोपड़ा (Parineeti Chopra) का रिएक्शन सामने आया है।

पर‍िणीत‍ि चोपड़ा, प्रियंका की चचेरी बहन हैं। प्रियंका की तलाक की खबरों पर पर‍िणीत‍ि का कहना है, 'तलाक की ये खबरें टैर‍िबल हैं और पूरी तरह से झूठ हैं। मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हूं।' एक अखबार से बातचीत में पर‍िणीत‍ि ने कहा, 'मुझे इस तरह की बातें सुनकर गुस्सा नहीं आता है। इसकी वजह मेरी परवर‍िश है। मैं किसी चीज पर ज्यादा बहस भी नहीं कर सकती हूं। मैं किसी के साथ लड़ाई भी करूं, ये भी कम ही होता है।'

इसी पर पर‍िणीत‍ि ने कहा, 'प्र‍ियंका के तलाक के आर्ट‍िकल पर क्या कहूं। कोई र‍िएक्शन देना होता तो मैं ट्वीट कर देती। लेकिन पूरी दुन‍िया जानती है ये सब झूठ है। इसमें मैं क्या कहूं।'