27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव परफॉर्मेंस के बाद परिणीति चोपड़ा के आंख से छलके खुशी के आंसू, फैंस को कहा ‘थैंक यू’…

परिणीति चोपड़ा ने अपने पहले लाइव परफॉर्मेंस की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर फैंस का धन्यवाद किया है। आइए जानते हैं परिणीति आखिर भावुक क्यों हुईं।

2 min read
Google source verification
Parineeti Chopra wrote an emotional post with tears of joy After the live performance

अपनी पहली लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस के बाद एक्ट्रेस और अब एक सिंगर भी परिणीति चोपड़ा भावुक हो गईं। कुछ दिनों पहले ही परिणीति ने ऑफिशियल तौर पर संगीत की दुनिया में प्रोफेशनल तरीके से कदम रखने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि वो एक लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस से इसकी शुरुआत करेंगी। अदाकारा ने अपने करियर में एक नए अध्याय के शुरू करने की उत्सुकता व्यक्त की थी।

अब परिणीति ने मुंबई महोत्सव 2024 में अपने पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को खुश किया साथ ही अपने अनुभव और भावनाओं को भी व्यक्त किया।


इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर मुंबई महोत्सव 2024 में अपने पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर कीं। वह काले कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। शेयर की हुई तस्वीरों में परिणीति पूरी तरह से गायिकी में डूबी हुई नजर आ रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: 28 जनवरी से 2 फरवरी के बीच ओटीटी पर उठाए कॉमेडी और क्राइम का मजा, ये फिल्में होंगी रिलीज


शो के बीच में दर्शकों का जताया आभार
एक वीडियो में परिणीति मंच पर खड़े होकर माइक पर दर्शकों को संबोधित करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि "यह हमेशा के लिए मेरी मेमोरी में मेरा पहला शो होगा, इसलिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इसका इसका बेस्ट पार्ट यह है कि मुझे अपना पहला शो अपने ही शहर, मुंबई में करने का मौका मिला। धन्यवाद।"


इमोशनल पोस्ट लिख फैंस को बोला ‘थैंक यू’...
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का धन्यवाद किया है। उन्होंने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “और यह हो गया…। जब मैं इसे टाइप कर रही हूं तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं। मेरा अब तक का पहला लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस कल रात था और यह वह सब कुछ था जो मैं चाहती थी।''

उन्होंने धन्यवाद व्यक्त करते हुए अंत में कहा, “आप सभी ने जो प्यार और दयालुता दिखाई है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"