
परिणीति ने सबके सामने की सानिया मिर्जा की तारीफ, कहा- आप इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बीते शुक्रवार को मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को 33वें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बताया कि सानिया एक अच्छी इंसान हैं और उनके अंदर फरेब नहीं है। उन्होंने सानिया के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आई लव यू। मुझे आप इसलिए पसंद हैं, क्योंकि आप इस फरेबी दुनिया में एक सच्ची इंसान हैं। आप हमेशा जमीन से जुड़ी रहती हैं, आपके पास एक अच्छा दिल है, आप अकेले अपने दम पर ऊंचाइयों पर पहुंची हैं और आप काफी फनी भी हैं। मुझे आप इसलिए भी पसंद हैं, क्योंकि आपके सामने मुझे कुछ और बनने की जरूरत नहीं है।'
View this post on InstagramA post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on
परिणीति ने आगे लिखा, 'मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं। मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद! जन्मदिन मुबारक हो सानू!' इसके जवाब में सानिया ने पोस्ट लिखा, 'मैं भी आपसे बहुत प्यार करती हूं।'
परिणीति के अलावा, हुमा कुरेशी, फराह खान और नेहा धूपिया ने भी सानिया को जन्मदिन की बधाई दी। गौरतलब है कि इन दिनों परिणीति चोपड़ा नवी मुंबई के रामशेथ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी बायोपिक 'साइना' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह बेडमिंटन की भी प्रेक्टिस कर रही हैं। कुछ वक्त पहले मीडिया से बातचीत के दौरान परिणीति ने बताया था कि 'साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है। वह घर से लोकेशन तक जाने-आने में कम से कम चार से पांच घंटे बर्बाद होंगे। हमने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में ठहरने का निर्णय लिया है, क्योंकि मैं प्रशिक्षण ले सकती हूं और शूट भी इसी लोकेशन पर है। मेरे लिए मेरे खेल को बेहतर बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं उनक हिस्सों की शूटिंग से पहले खुद को परफेक्ट करना चाहती हूं, जिसमें मुझे 'साइना' की तरह खेलना है।'
Published on:
17 Nov 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
