22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parineeti-Raghav wedding: एक-दूजे के हुए परिणीति-राघव, फूलों से सजे मंडप में सात फेरों संग पूरी हुई रस्म, सामने आई पहली वीडियो

Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए पति-पत्नी बन चुके है। दोनों अपनी शादी में बेहद ही खूबसूरत लगे!

2 min read
Google source verification
Parineeti Raghav got married ceremony was completed with seven rounds first video surfaced

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हुई सपंन्न

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को आखिरकार सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। आज के दिन दोनों अपने परिवार और अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी में बंधन में बध गए है। इस शाही और भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बना है। इस बड़ी पंजाबी वेडिंग में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक के सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची। दोनों की शादी दिन में ही संपन्न हो गई थी और रात को वेडिंग रिस्पेशन रखा गया है।

राघव की दुल्हनिया बनी परिणीति (Raghav Weds Parineeti)
आपको बता दें कि परिणीति और राघव के फैंस को इस शादी का बड़े ही लंबे समय से इंतजार था। 'राघव की हुईं परिणीति...'ये गाना उदयपुर के द लीला पैलेस होटल में गूंज उठा था। जयमाल सेरेमनी के दौरान ये सॉन्ग गाया गया, पर अभी तक राघव और परिणीति की शादी की फोटोज सामने नहीं आई है। जिस गाड़ी में परिणीति दुल्हन बनकर विदा होंगी उसकी वीडियो सामने आई हैं। वहीं, शाम के समय रिसेप्शन की भी कुछ फोटोज सामने आई है जो देखने लायक हैं रोशनी की जगमगाहट में द लीला पैलेस भी एक दुल्हन से कम नहीं लग रहा और खबर है कि राघनीति ने अपने मेहमानों के लिए रात की जो पार्टी रखी है उसकी थीम ब्लैक एंड व्हाइट है।परिणीति की भी शादी के जोड़े में एक फोटो इस समय सामने आई है सोशल मीडिया पर परिणीति का सफेज रंग का लहंगा पहने फोटो वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने यही लहंगा अपनी शादी में पहना है जो फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल परिणीति की शादी के लहंगे में फोटो! IMAGE CREDIT:


राघव चड्ढा ने पहनी है सफेद शेरवानी (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding)

पंजाब के सीएम भगवंत मान की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पीली पगड़ी पहने हुए नाव में बैठते दिखाई दे रहे हैं। तो बता दें, दूल्हेराजा राघव चड्ढा ने अपनी शादी पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी। पंजाबी रीति रिवाज से परिणीति और राघव की शादी संपन्न हुई है। शाम 6.30 बजे दुल्हन परिणीति चोपड़ा की विदाई हुई और आज रात को 8 बजे से गाला डिनर का आयोजन शुरू हुआ। इससे पहले दोनों कपल के प्रोग्राम की वीडियो भी सामने आई थीं। इस वीडियो में दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।

शादी में पंजाबी खाना रखा गया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की पार्टी के मेन्यू में पंजाबी फूड आइटम्स को सबसे ज्यादा जगह मिली है। मेन्यू में वेज और नॉन वेज मिलाकर कई तरह के पंजाबी खाने को शामिल किया है। पंजाबी स्नैक्स आइटम से लेकर मेन कोर्स में भी पंजाबी डिसेज को स्पेशल तरीके से जगह दी गई है। वहीं परिणीति की पंसद के इटैलियन और फ्रैंच फूड आइटम्स को भी मेन्यू में रखा गया है। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले बच्चों के लिए कई तरह की मैगीज और कैंडीज को भी एड ऑन किया गया है।