
इस गंभीर बीमारी से जंग में हार गई थीं Parveen Babi, अकेलेपन और शराब की लत ने कर दी थी जिंदगी बर्बाद
मुंबई को मायानगरी कहा जाता है और इस मायानगरी में बॉलीवुड की दुनिया में जादुई कहा जाता है. यहां जो गया वो या तो अपने मुकाम तक पहुंच गया या फिर हमेशा के लिए अकेला रह गया, लेकिन इन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार्स और एक्ट्रेस भी हैं, जो अपने मुकाम तक तो पहुंची, लेकिन फिर भी उनको अपना सफर अकेले ही काटना पड़ा. इंडस्ट्री की चकाचौंध हर किसी की आंखें झेल नहीं पाती. ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने नाम, पैसा, शोहरत सब पाया. फिर भी वो जीवन हासिल नहीं कर पाए, जिसकी इच्छा रखते थे.
ऐसी ही 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) थीं. वो भी अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. उन्होंने अपने दौर की कई हिट फिल्मों में काम किया. कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. इतना ही नहीं उस दौर में भी वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. बताया जाता है कि परवीन बाबी के एक या दो नहीं बल्कि तीन से चार अफेयर चले थे, लेकिन एक भी मुकम्मल नहीं हो पाया. फिर भी वो अपना आखिरी सांस तक अकेली ही रहीं.
खबरों की माने तो परवीन बाबी का पहला अफेयर एक्टर डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongappa) के साथ चला था. बताया जाता है कि डैनी और परवीन बॉबी का अफेयर पूरे चार साल तक चला था, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया और परवीन इस ब्रेकअप से उभर नहीं पाईं, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में पहले से शादीशुदा एक्टर कबीर बेदी आए, लेकिन इसके साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद परवीन की जिंदगी में निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) आए.
उस वक्त तक परवीन बाबी ‘सिजोफ्रेनिया’ (Schizophrenia) नाम की बीमारी की चपेट में आ चुकी थीं, जिसके चलते वो हर किसी को अपना दुश्मन मान बैठी. ये एक दिमागी बीमारी होती है, जिससे सामने वाला अपने आप-पास के लोगों और चीजों से अपनी जान को खतरा मान कर डरने लगता है और अकेले रहने का आदि हो जाता है. ऐसा ही परवीन के साथ हुआ. अकेलेपन और शराब की लत ने उनकी जान ले ली. बताया जाता है कि उनकी बॉडी एक दम सड़ चुकी थी, लेकिन फिर भी महेश भट्ट ने उनका अंतिम संस्कार करवाया था.
बता दें कि परवीन बाबी ने अपने लंबे करियर में सबसे ज्यादा फिल्म सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ की थी, जिनमें ‘अमर अकबर एंथोनी’, 'दो और दो पांच', ‘नमक हलाल’, ‘शान’ जैसी हिच फिल्में शामिल हैं. हालांकि, फिल्मों में जहां परवीन बॉबी को अपार सफलता मिली वहीं निजी जीवन में उन्हें आखिर तक निराशा का सामना करना पड़ा था.
Updated on:
04 Apr 2022 11:13 am
Published on:
04 Apr 2022 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
