scriptParveen Babi unknown facts about heart breaking love story | जब महेश भट्ट को मनाने के लिए बिना कपड़ों के ही सड़क पर दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी, खो बैठी थी सुध बुध | Patrika News

जब महेश भट्ट को मनाने के लिए बिना कपड़ों के ही सड़क पर दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी, खो बैठी थी सुध बुध

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2021 11:19:02 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

परवीन बॉबी के संबंध कबीर बेदी और डैनी जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ तो रहे ही इसके अलावा वो महेश भट्ट से भी काफी लंबे समय तक जुड़ी रही।

Parveen Babi unknown facts
Parveen Babi unknown facts

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट का नाता हमेशा विवादों से रहा है। वे अपनी फिल्मों से कम प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे है। उनके अफेयर्स चर्चा का विषय भी बने रहे है। फिर चाहे बात परवीन बाबी के साथ की हो या फिर बेटी पूजा भट्ट के साथ सरेआम लिपलॉक, महेश भट्ट का नाम इन सभी के साथ जुड़ चुका है। लेकिन परवीन बाबी के साथ उनके रोमांस आज भी इंडस्ट्री में सुने जा सकते है। परवीन बाबी फिल्म में काम करने के दौरान ही शादीशुदा रहे महेश भट्ट को दिल दे बैठी थीं। उनके प्यार में वो इस कदर दीवानी थीं कि एक बार तो उन्हें मनाने के लिए बेडरूम से बिना कपड़ों के ही बाहर निकल आई थीं। आखिर क्या था वो माजरा..

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.