1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 90 रुपए में यहां देखें शाहरुख खान की फिल्म पठान

Shahrukh Khan Blockbuster Movie Pathaan: 27वें दिन पठान ने धुंआधार कमाई करके अपनी जगह 1000 करोड़ क्लब में बना ली है। पठान ने एक और इतिहास रच दिया है। 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म बन चुकी है शाहरुख खान की पठान मूवी। अब सिर्फ 90 रुपए में आसानी से देख सकेंगे फिल्म पठान।

3 min read
Google source verification
Pathaan Movie at Rupees 90 only

Pathaan Movie at Rupees 90 only

Pathaan WorldWide Collection: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई अब थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने सभी धुंआधार फिल्मों के आंकड़ों को पछाड़ते हुए अपनी जगह 1000 करोड़ क्लब में बना ली है। ऐसा करने वाली पठान मूवी अबतक की बॉलीवुड की 5वीं फिल्म है। फिल्म का शानदार कलेक्शन इस बात का गवाह है कि फिल्म पठान की स्टारकास्ट, एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस में दम है। चार सालों बाद फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान की वापसी कई इतिहास रच चुकी है। पिछले हफते यानी की 17 फरवरी को रिलीज हुई फिलम शहजादा और एंट मैन 3 को पछाड़ते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार चार हफ्तों से सिनेमाघरों में मजबूती से अपनी खास जगह बनाए हुए है। फिल्म की ताबातोड़ कमाई अभी भी जारी है। फिल्म ने बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल के धमाकेदार रिकॉर्ड को भी चुट्टकियों में मसलकर रख दिया। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1000 करोड़ रुपए पार कर चुका है। पठान अभी भी धड़ाधड़ कमाई करती जा रही है। ऐसे में फिल्म कबतक सिनेमाघरों में अपनी जगह बनए रहेगी यह तो किसी को भी नहीं पता। खैर फिल्म के रेट वीकेंड पर 200 रुपए कर दिए गए थे। लेकिन फिर से फिल्म के रेट घटाकर 110 रुपए कर दिए गए है। यहां देखिए कहां पर आप आसानी से फिल्म पठान को केवल 90 रुपए में देख सकते हैं।


110 रुपए में देखें पठान (Pathan Movie) - 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan), 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone), 'जॉन अब्राहम' (John Abraham) स्टारर फिल्म को आप इन सिनेमाघरों में सिर्फ 90 रुपए देकर फिल्म का मजा ले सकते हैं। गाजियाबाद के सिनेमाहॉल (Galaxie Multiplex: Ghaziabad) में आप 3 बजे का शो देख सकते हैं, तो वहीं गाजियाबाद के ही (INOX: Shipra Mall) में आप 3pm और 6 pm बजे का शो 110 रुपए में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 'द कश्मीर फाइल्स' बेस्ट फिल्म, आलिया भट्ट रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

90 रुपए में यहां पर देखें 'पठान' (Pathaan) - पठान (Watch Pathaan) के कुछ शोज का रेट 110 से 112 रुपए भी है। आप नई दिल्ली के(Cinepolis: Janak Cinema) सिनेमाहॉल में फिल्म 112 रुपए में अवेलेबल है। यहां पर 1.50 pm, 7.45 pm और 10.50 pm के शाम के शोज अवेलेबल है। नई दिल्ली के शहादरा में आप (Miraj Cinemas: Vikas Cine Mall, Shahdara) सिनेमाहॉल में 90 रुपए में देख सकते हैं शोज। 6.15 pm और 9.15 pm के शोज अवेलेबल हैं।


आज 27वें दिन फिल्म पठान (pathan collection) ने 1000 करोड़ पार कर लिए है। इस फिल्म के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म का लगातार फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साथ ही फिल्म के सभी शोज हाउसफुल जा रहा है। आम जनता के अलावा सेलिब्रिटिज भी शाहरुख खान (SRK) के साथ उनकी फिल्म पठान की दीवानी हो गई है। बिग बॉस 16 फेम अब्बू रोजिक ने तो शाहरुख की पठान मूवी (pathan movie download) को देखने के लिए पूरा सिनेमाहॉल ही बुक कर लिया था। इसके साथ ही डीयू की फीमेल प्रोफेसर ने भी जमकर पठान के सॉन्ग पर ठुमके लगाए

यह भी पढ़ें : पठान ने 27वें दिन में रचा नया इतिहास, 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म