पठान ने रचा इतिहास : दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म
नई दिल्लीPublished: Feb 21, 2023 07:09:38 pm
Pathaan Worldwide Box Office Collection: शाहरुख खान की जीत का डंका चारों ओर बज रहा है। देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शाहरुख खान की फिल्म ने एक और नया इतिहास रचकर साबित कर दिया है कि पठान में हैं दम, जिसके आगे ना टिक पाएंगा सिंघम ना ही टाइगर। बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल को पछाड़कर पठान ने धुंआधार कमाई करके बनाया इतिहास।


Pathaan 1000cr WorldWide
Pathaan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान के फैंस उनकी इस ग्रेट ग्रैंड जीत से बेहद खुश हैं। कल यानी की 20 फरवरी को एसआरके ने ट्विटर पर (#askSRK) और (#DontAskSrk) ट्रेंड के जरिए अपने सभी फैंस से रुबरू हुए। फैंस अपने बॉलीवुड किंग खान के साथ कनेक्ट होकर बेहद खुश भी हुए। शाहरुख खान के फैंस का ही प्यार और स्पोर्ट है कि चार सालों बाद शाहरुख खान का चार्म रोज नए इतिहास रच रहा है। 'सिद्धार्थ आनंद' की एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म ‘पठान’ ने 'आमिर खान' की 'दंगल', 'एक्टर यश' की 'केजीएफ 2', 'अनुपम खेर' की 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'प्रभास' की फिल्म 'बाहुबली 2' के धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है। फिल्म पठान के अबतक के सभी कलेक्शन धुंआधार रहें हैं। 26वें दिन यानी की सोमवार को पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही कल तक फिल्म का कुल कलेक्शन 515.70 करोड़ था। लेकिन अब एक दिन बाद आंकड़ों में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है। हैरानी की बात नहीं है कि फिल्म पठान ने 27 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। अब पठान 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म बन गई है।