पठान के बाद डंकी, जवान और डॉन 3 होगी सुपरहिट!
नई दिल्लीPublished: Feb 21, 2023 12:30:10 pm
Pathaan: 1000 करोड़ क्लब में एक और इतिहास अपने नाम दर्ज करने के बाद शाहरुख खान के फैंस की उम्मीदें उनसे चार गुना और बढ़ गई हैं। चार सालों बाद फिल्म पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी कई इतिहास रच चुकी है। फैंस का कहना है कि पठान के बाद अब जवान, डंकी और डॉन 3 भी होगी सुपरहिट। जाने क्यों


After Huge Success of Pathaan ShahRukh Khan Film Dunki, Jawan and Don 3 will be Bolckbuster
Dunki Jawan Don3: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पहले दिन का घरेलू कलेक्शन 57 करोड़ रुपए रहा। अबतक फिल्म ने इंडियन कलेक्शन 515.67 करोड़ रुपये रहा। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरे चार हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1000 करोड़ रुपए हो चुका है। पठान की लगातार सफलता और शाहरुख खान के लिए फैंस की क्रेजिनेस साफ बता रही है उनकी आने वाली फिल्में कितने धमाके करने वाली है। पठान (Pathaan Movie) के बाद शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी, एटली की फिल्म जवान और फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 से धमाका करेंगे। जहां एक ओर पठान लगातार धड़ाधड़ कमाई कर रही है, तो वहीं इसी बीच शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं। हाल ही में डंकी के सेट से शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई। पठान के बाद शाहरुख खान ने फिल्म 'जवान' की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं अब किंग खान फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में भी बीजी हैं। पिछले दिनों शाहरुख जहां मुंबई में फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे थे, वहीं वह डंकी के शूट के लिए पुणे पहुंचे थे। शाहरुख की फिल्मों के वीडियो और फोटोज खूब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।