
shah rukh khan
Shah Rukh Khan: किंग खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड कायर कर रही है। फिल्म रिलीज के साथ से ही किंग खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और फैंस से दिल खोलकर बात करे रहे हैं। अब उन्होंने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन रखा है। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इस दौरान पत्नी गौरी खान को वैलेंटाइन डे पर दिए पहले गिफ्ट को लेकर शाहरुख खान ने खुलासा किया है। फैन के सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने बताया है कि- 'अगर मुझे ठीक से याद है तो अब 34 साल हो गए हैं, मुझे लगता है की गुलाबी प्लास्टिक की बालियों का एक सेट। इस तरह से शाहरुख खान अपनी लेडी लव गौरी खान को दिए गए पहले गिफ्ट के बारे में बताया है।'
एक फैन पेज से मज़ाकिया अंदाज़ में सवाल किया गया, 'सर, अगर इस बार रिप्लाई नहीं निला न तो आपको फैन पार्ट 2 बनाने की ज़रूरत पड़ जाएगी।'
इस ट्वीट के साथ फैन ने रोने वाली, चाकू और आंख वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया। इस पर किंग खान ने जवाब दिया, 'मैं वैसे भी फैन 2 नहीं बनाऊंगा…कर ले जो करना है…हाहाहा।'
यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' से एमसी स्टैन ने कमाए 1.58 करोड़ रुपए
एक यूजर ने शाहरुख से सवाल किया कि वैलेंटाइन डे पर डीडीएलजे देखें या पठान? जल्दी जवाब दीजिए मैटिनी शो देखने जाना है।' इस पर शाहरुख खान ने कहा, 'वैलेंटाइन डे पर पठान ही देखनी चाहिए।' इस मौके पर एक शख्स ने अमिताभ बच्चन के लिए एक शब्द कहने के लिए कहा तो शाहरुख ने कहा, 'द ओनली लेजेंड।'
यह भी पढ़ें- गाने नय्यो लगदा में उड़ा सलमान खान का मजाक
Published on:
14 Feb 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
