
tiger 3
Salman Khan Shah Rukh Khan fight in Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। दबंग खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा कोई भी अपडेट फैंस मिस नहीं करते हैं। शाहरुख की फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो ने जान डाल दी थी। दोनों को साथ देख फैंस सीटी मारने पर मजबूर हो गए थे और अब टाइगर 3 में एक बार फिर शाहरुख खान और दबंग खान की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है। हालांकि दबंग खान की फिल्म में किंग खान का कैमियो है, लेकिन इस दौरान दोनों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस एक एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स खूब मेहनत कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग के लिए सुल्तान स्टार 8 मई से सेट पर पहुंचने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी इस हाई-एक्शन स्पाई ड्रामा फिल्म में सिर्फ एक एक्शन सीन के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपए बहाए हैं।
फिल्म में सलमान और शाहरुख खान का स्पेशल सीक्वेंस देखने के लिए फैंस बेताब हैं। इस बात को मेकर्स ने भाप लिया है, जिसके चलते इस सीन के लिए वे व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं और इसका बजट भी काफी तगड़ा रखा गया है।
यह भी पढ़ें- अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' ऑनलाइन लीक
रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के बीच फिल्म टाइगर 3 में सिर्फ एक एक्शन सीन के लिए मेकर्स 35 करोड़ रुपये खर्चने की योजना बना रहे हैं। इस सीन में पठान और टाइगर के साथ जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माया जाएगा।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आदित्य चोपड़ा टाइगर 3 में एक विशाल एक्शन सीन फिल्माने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। जब आप शाहरुख और सलमान को एक फ्रेम में देखेंगे तो विचार ये है कि ये सीन दर्शकों के लिए एक आइकॉनिक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस होना चाहिए। जो अब तक किसी ने न देखा हो।'
खबर ये भी है कि 8 मई से इस फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग मुंबई में होने वाली है। जो करीब 10-12 दिन तक चलने वाली है। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'टाइगर 3' की एक जेल सीक्वेंस में शाहरुख़ खान और सलमान खान को साथ लाया जाएगा। इस सीन में शाहरुख़ सलमान को बचाते नजर आएंगे।
इसका मतलब है कि दर्शकों के लिए इस सीन को काफी मजेदार बनाने के लिए बड़ी प्लानिंग की गई है। 'पठान' में लोगों ने जो देखा है, उसके बाद उम्मीदें बहुत अधिक हैं।
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के बाद बड़ा धमाका करने को तैयार सनी देओल
Published on:
05 May 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
