पठान ने 12वें दिन 850 करोड़ पार किए, दंगल RRR का मौसम बिगड़ा!
नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 12:09:07 pm
(Pathaan box office collection day 12): शाहरुख खान की फिल्म पठान का धमाका 12वें दिन भी साफ बॉक्सऑफिस पर देखने को मिला। 'Baahubali 2' और 'KGF 2' को पछाड़कर पठान ने फिर से रचा इतिहास...


Pathaan box office collection day 12
(Pathan box office collection worldwide) : शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सुनामी बनकर बॉक्सऑफिस का मौसम बदला दिया है। चार सालों बाद शाहरुख खान के कमबैक ने उन्हें फिर से बॉलीवुड का किंग खान बना दिया है। फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और लगातार बॉक्सऑफिस पर ताबातोड़ कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। या यूं कह सकते हैं कि बॉक्सऑफिस पर छाया हुआ है पठान का जादू। पठान के 12वें दिन के कलेक्शन में और भी इजाफा देखने को मिला। फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है। पहले वीकेंड के मुकाबले दूसरे वीकेंड पर भी पठान का तूफान थमा नहीं है। पठान के सेकेंड संडे के आकड़े सामने आ चुके हैं। पठान के सेकेंड संडे का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 28 करोड़ रुपये रहा है। आंधी बनकर पठान की यह तूफानी रफ्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही है। पठान (Pathaan) की सक्सेस बता रही है कि शाहरुख खान ही है बॉलीवुड के किंग खान।