scriptPathaan Box Office Collection Day 45 Shah Rukh Khan Deepika Padukone No Wrap Up Mood 7th Friday New Record Benchmark | 45वें दिन पठान का कमाल, 7वें शुक्रवार शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म ने की धुंआधार कमाई | Patrika News

45वें दिन पठान का कमाल, 7वें शुक्रवार शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म ने की धुंआधार कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 12:12:52 pm

Pathaan Box Office Collection Day 45: 45वें दिन पठान का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 7वें शुक्रवार शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते हुए फिर से धुंआधार कमाई की है।

pathaan45.jpg
Pathaan Box Office Collection Day 45
Pathaan Worldwide Collection: फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद चार सालों बाद शाहरुख खान की वापसी फिल्म पठान के जरिए बॉक्स ऑफिस पर यूं कहर बरपाएगी यह तो किसी ने भी नहीं सोचा था। फिल्म पठान लगातार कमाई के धुंआधार आंकड़ें पार करती जा रही हैं और नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। फिल्म की ह्यूज सक्सेस से शाहरुख और दीपिका के फैंस बेहद खुश हैं। तो वहीं फिल्म को मिल रहें ताबातोड़ रिस्पांस से पूरी स्टारकास्ट के साथ ही फिल्म के लीड एक्टर्स दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी बेहद खुश हैं। स्टार्स की खुशी की वजह ही है कि वह अक्सर सिनेमाघरों में फिल्म की एक टिकट 100 रुपए करा देते हैं, तो कई बार एक टिकट के साथ दूसरी टिकट फ्री के ऑफर को चालू कर देते हैं। पठान ने अबतक कई धमाकेदार फिल्मों के धांसू रिकॉर्ड तोड़े हैं। जिनमें शामिल दंगल, केजीएफ 2, बाहुबली 2, द कशमीर फाइल्स और आरआरआर। इस सभी फिल्मों के इंडिया कलेक्शन के तो रिकॉर्ड पठान तोड़ चुकी हैं, लेकिन अभी इन सभी फिल्मों के वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स को तोड़ना अभी बाकी है। शाहरुख की फिल्म पठान लगातार ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती रही तो पठान जल्द ही इन सभी फिल्मों के ताबातोड़ रिकॉर्ड्स को भी मिट्टी में मिला देगी। चलिए जानते है पठान का 45वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रुपयों का रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.