शाहरुख खान हैं 2023 के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर, पठान के बाद 'डॉन' मचाएगा 'धूम'
नई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 09:11:30 pm
Shah Rukh Khan: पाठन की ह्यूज सक्सेस के बाद शाहरुख खान की डिमांड बॉलीवुड में इतनी बढ़ गई है कि वह बन गए हैं मोस्ट डिमांडिंग एक्टर ऑफ 2023। यानी की अब पठान के बाद 'डॉन' मचाएगा 'धूम'।


SRK Mega 6 Budget Films
Shah Rukh Khan Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ठीक चार सालों बाद शाहरुख खान ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म पठान से किंग खान का कमबैक इतना ग्रेट ग्रैंड रहा है कि अब उनके सामने निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्में लेकर पाइपलाइन में खड़े दिखाई दे रहें हैं। पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख की डिमांड काफी बढ़ गई है। फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के इतने झंडे गाड़े हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी हीरो के फिल्म की बस की बात नहीं। हां केवल एक ऐसा दमदार बॉलीवुड का किंग है जो पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह कोई नहीं बल्कि खुद शाहरुख ही हैं। पठान ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर जो मुकाम हासिल किया है वह इसलिए क्योंकि इस फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की स्क्रिप्ट, कोरियोग्राफी, एक्शन और ग्लैमर दमदार है। फिल्म में एक्शन और ग्लैमर का डोज भरपूर देखने को मिला। दूसरी वजह रही किंग खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस। शाहरुख खान के फैंस उन्हें बेहद चाहते हैं यही वजह है कि फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के चार सालों बाद भी शाहरुख खान का क्रेज फैंस के बीच कम नहीं हुआ।