1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान बंपर हिट, शाहरुख खान ने खेली शतरंज की चाल, 23वें दिन छापे इतने नोट

Pathaan Day Collection: 23वें दिन 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी पठान अब जल्द ही बाहुबली-2 का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। धड़ाधड़ करोड़ों की कमाई कर चुकी पठान अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना चुकी है। पठान को बॉक्स ऑफिस से हिलाना अब किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल हो गया है। लेकिन क्या आपको फिल्म के उन दस कारणों के बारें में पता है जिससे फिल्म 'पठान' बंपर हिट हो चुकी है।

4 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Feb 17, 2023

pathaanday23.jpg

Pathaan Day Collection: Know 7 Reason SRK Successful Hit

Pathaan Bumper Hit Reasons: शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' सुपर डुपर हिट हो चुकी है। तमाम विवाद और बायकॉट के बावजूद भी फिल्म ने जिस तरह की सफलता हासिल की है वो सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म ही कर सकती है। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान को लेकर लोगों की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पठान फिल्म बाहुबली 2 का कलेक्शन तोड़ने के बहुत करीब है। फिल्म का म्यूजिक, कास्ट, सॉन्ग, कोरियोग्राफी और धमाकेदार एक्शन सीन्स ने सभी का दिल जीत लिया। पहला कारण फिल्म की सफलता के लिए इससे जुड़े हुए विवादों तो जाता है। विवादों से फिल्म को भरपूर लाइमलाइट मिली। चार सालों बाद बॉलीवुड में शाहरुख खान की वापसी ने कई रंग दिखाए। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग इतनी जोरदार है कि चार सालों बाद जब शाहरुख खान ने फिल्म पठान के जरिए कमबैक किया तो उनके फैंस ने उनका भरपूर साथ दिया। जिसका नतीजा है उनकी फिल्म पठान 3rd वीकेंड भी कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है।


दूसरा बड़ा कारण - फिल्म पठान की रिलीज से पहले ही इसके सॉन्ग 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) में भगवा बिकिनी के विवाद ने खूब लाइमलाइट बटोरी। इसके बाद फिल्म के म्यूजिक को कॉपी बताया गया। साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण के कुछ बोल्ड सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने कैंची भी चलाई। जिसके चलके '#BoycottPathaan' खूब ट्रेंड पर रहा। इतना सब होने के वाबजूद भी फिल्म 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ा कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।

यह भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर पठान की तरह जवान भी होगी सुपर डुपर हिट

तीसरा बड़ा कारण - शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने अपनी रिलीज के 7 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा और दुनियाभर में 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। कई इतिहास रच चुकी शाहरुख खान की फिल्म कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े। जिनमें शामिल आमिर खान की 'दंगल' के 387 करोड़, सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' के 435 करोड़ रुपए। कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म पठान अब जल्द ही तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की 'बाहुबली 2' का रेकॉर्ड भी तोड़ देगी। बाहुबली 2 का अबतक का हिंदी कलेक्शन 511 करोड़ है।


चौथा कारण - 'SRK' ने शुरू किया '#AskSrk' ट्रेंड - अपने फैंस से रुबरू होने के लिए शाहरुख ने टि्वटर के जरिए सीधे अपने फैंस से बातचीत करने के लिए AskSrk ट्रेंड शुरू किया। इस ट्रेंड से शाहरुख को लगातार सोशल मीडिया पर खबरों में रहने का मौका मिला, वहीं मेनस्ट्रीम मीडिया ने भी शाहरुख की सवाल जवाब को लेकर खूब खबरे बनाई। बुर्ज खलीफा पर फिल्म पठान का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद से फिल्म 'पठान' को काफी पॉपुलैरिटी मिली।

पांचवा कारण - टाइगर, टाइगर जिंदा, वॉर, तानाजी : द अनसंग वॉरियर और उड़ी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों की बंपर सफलता से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का फार्मूला पहले ही सेट हो गया था। फैन, जब हैरी मेट सेजल और जीरो के बाद शाहरुख खान ने देशभक्ति फार्मूले का सहारा लिया। जिसका उन्हें भरपूर फायदा भी मिला। पहली बार शाहरुख खान खुफिया एजेंट के रोल में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। फिल्म 'पठान' (Pathaan) से उनकी रोमांटिक से एक्शन हीरो बनने की तमन्ना भी पूरी हो गई।


छठा कारण - फिल्म करण-अर्जुन के बाद से ही फैंस शाहरुख और सलमान को एक साथ एक ही फिल्म में देखने की ख्वाहिश रखते आएं हैं। 'सलमान खान' (Salman Khan) और शाहरुख के पैचअप के बाद दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आए। फिल्म 'ट्यूबलाइट' (Tubelight) में शाहरुख खान का जादूगर बनकर आना रहा हो या फिर 'जीरो' (Zero) में सलमान खान का सुपरस्टार वाला डांस सीक्वेंस। लेकिन फिल्म पठान में सलमान खान अपने 'टाइगर' (Tiger) वाले अटिट्यूड में नजर आए तो सभी के दिलों पर छा गए। पठान में सलमान की एंट्री जबर्दस्त सीटियां बजी।

यह भी पढ़ें : फुल टू मसाला फिल्म है शहजादा, कार्तिक आर्यन-कृति सेनन के लिए बजी सीटियां

सातवां कारण - फिल्म पठान में 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) ने ग्लैमर का तड़का भी लगाया और धमाकेदार एक्शन सीन भी करते हुए देखा गया। इस फिल्म से दीपिका बतौर एजेंट स्पाई यूनिवर्स (Spy Universe) का हिस्सा बन गईं हैं।


आठवां कारण - फिल्म पठान (Pathan) में 'जॉन अब्राहम' (John Abraham) का विलेन के तौर पर होना। जॉन का विलेन अवतार फिल्म पठान के लिए सरप्राइज पैकेज माना जा रहा है। जॉन ने फिल्म पठान में बेहतरीन एक्शन करके अपने फैंस को उनकी सुपरहिट फिल्म 'धूम' (Dhoom) की याद दिला दी।

नवां कारण - बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह तहलका मचा रही फिल्म पठान के डर से 'कार्तिक आर्यन' (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा की भी रिलीज डेट चेंज की जा चुकी है। फिल्ममेकर्स ने 10 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म शहजादा की रिलीज डेट बढ़ाकर 17 फरवरी कर दी थी। आज यानी की 17 फरवरी को फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) रिलीज हो चुकी है। अब बॉक्सऑफिस पर 'कृति सेनन' (Kriti Sanon), कार्तिक आर्यन, 'मनीषा कोइराला' (Manisha Koirala) और 'परेश रावल' (Paresh Rawal) की फिल्म क्या धमाका करती है यह तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही तय करेगा।


दसवां कारण - पठान बंपर हिट होने के आपने 9 कराण तो जान लिए। अब 10वां कारण है फिल्म से जुड़े फेर बदलाव का। शाहरुख खान ने अब शहजादा की रिलीज के दिन यानी की आज के दिन ही एक गहरी शतरंज की चाल चली है। 23वें दिन भी धड़ाधड़ नोट छाप रही फिल्म पठान ने अब सिनेमाहॉल में टिकट के रेट गिरा दिए हैं। यानी की अब शाहरुख-दीपिका के फैंस फिल्म अब केवल 110 रुपए में फिल्म पठान का मजा ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें : 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बजा पठान का डंका, शाहरुख खान की फिल्म 1000 करोड़..