
pathaan new poster
बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में फिल्म का एक एक्शन से भरपुर दमदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसमें फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।
फिल्म के नए पोस्टर को खुद किंग खान ने शेयर किया है।
उन्होंने पोस्टर को शयर करते हुए लिखा- पेटी बांध ली है…तो चलें, #55DaysToPathaan। 25 जनवरी, 2023 को आपके पास एक बड़ी स्क्रीन पर #YRF50 के साथ #पठान का जश्न मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म।
यह भी पढ़ें- प्रियंका चाहर चौधरी के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
शाहरुख औक दीपिका की इस फिल्म को पैन इंडिया के तहत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्रहम (John Abraham) मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख पूरे 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं, जिसको लेकर किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
ये दूसरी बार होगा जब दीपिका और जॉन एक साथ फिल्म में नजर आएंगे और शाहरुख के साथ तीसरी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से पहले शाहरुख के फिल्म ‘जवान’ रिलीज होगी और फिर 'डंकी'।
यह भी पढ़ें- अमिताभ की नातिन नव्या की सादगी ने जीता दिल
Published on:
01 Dec 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
