
pati patni aur woh
नई दिल्ली: फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं। इन 14 दिनों में फिल्म ने शानदार कमाई की है। आज फिल्म अपने तीसरे हफ़्ते में दाखिल हो गई है। फ़िल्म ने दूसरे मंगलवार को को 1.88 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि बुधवार को 1.52 करोड़ और गुरूवार को 1.87 करोड़ जमा किये। भारत में फिल्म ने 76 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। जब की worldeide में फिल्म ने 86 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) ने अब तक बढ़िया कमाई की है लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। दरअसल, आज से सिनेमाघरों में सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) रिलीज होने गई है। जिसके चलते अब बाकी फिल्मों की कमाई में गिरावट होना लाज़मी है।
बता दें पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) फिल्म की कहानी चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है। जो अपने पिता के हिसाब नौकरी और शादी करते हैं। चिंटू की शादी वेदिका यानि भूमि पेडनेकर से होती है। तभी चिंटू की लाइफ में एंट्री होती है तपस्या यानि अनन्या पांडे की। इसके बाद फिल्म इन्हीं तीनों के इर्द गिर्द घूमती रहती है।फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक फिल्म को ढाला है। यही वजह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।
Published on:
20 Dec 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
