18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDIA MUSIC SUMMIT 2018: पत्रिका ग्रुप के डायरेक्टर सिद्धार्थ कोठारी ने कैलाश खेर को किया सम्मानित

पत्रिका ग्रुप के एएमडी सिद्धार्थ कोठारी ने कैलाश खेर को INDIA MUSIC SUMMIT 2018 में शामिल होने हेतु सम्मानित किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 14, 2018

patrika group amd siddharth kothari honoured kailash kher at ims 2018

patrika group amd siddharth kothari honoured kailash kher at ims 2018

इस शुक्रवार से जयपुर में देश के मशहूर संगीतकारों का मेला सजा है। india music summit 2018 के इस कार्यक्रम में कई गीतकार शामिल हुए। इसी बीच हाल में इस प्रोग्राम को चार चांद लगाने के लिए इवेंट में कैलाश खेर भी शरीक हुए।

उस दौरान उन्होंने जयपुर वासियों को अपने सुर की ताल पर नचाया। साथ ही पत्रिका ग्रुप के एएमडी सिद्धार्थ कोठारी ने कैलाश खेर को INDIA MUSIC SUMMIT 2018 में शामिल होने हेतु सम्मानित किया।

गौरतलब है कि इस साल के इवेंट में हमेशा की तरह देश के टॅाप सिंगर्स शरीक हुए। यह कार्यक्रम 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा।

'मीटू' पर बोला जा रहा बढ़ा-चढ़ाकर : उषा उत्थुप

MTV India Music Summit में शंकर महादेवन, ऊषा उत्थुप, सुरेश वाडेकर, कैलाश खेर, वैंकटेश कुमार, काव्या त्रेहन, जसबीर जस्सी, जैफ भास्कर, सुजात खान, रामाकृष्णा सिंगर्स, मीजो कार्डिनाल, कोमोरेबी जैसे नामी सिंगर्स परफॅार्म करते नजर आए।

संगीत को सही तरीके से प्रजेंट करने की जरुरत :शंकर महादेवन