
Pawandeep rajan declared winner
नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर आने वाला सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' आज के समय में हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है लोग इस शो को देखना काफी पसंद करते है। अब यह शो अपने आखिर पड़ाव में पहुंच चुका है ऐसे में हर किसी को विजेता की तलाश होने लगी है। वैसे तो इस शो के सारे कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं। जिनमें से पवनदीप राजन का नाम सबसे टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है। क्योकि हर किसी को उनके गाने बेहद ही पसंद आए हैं। इसके बाद अरुणिता के गानों में उनकी मीठी अवाज ने तो जजों का मन मोह लिया है। ऐसे में इन दोनों प्रतिभागियों पर दर्शकों नजरें टिकी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों में से ही कोई एक इस 12 सीजन का विनर बन सकता है।
पवनदीप के नाम के हैं चर्चे
बीते हफ्ते शो में मानसून स्पेशल गानों पर परफॉर्म किया गया था जिसमें कंटेस्टेंट ने एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था जिनमें पवनदीप राजन ने मंच पर रिमझिम गिरे सावन गाने गाकर सभी के दिलों को जीत लिया था। उनके गानों को सुन कंटेस्टेंट्स भी झूमने को मजबूर हो गए थे। अब इस आखिरी पढ़ाव पर पवनदीप के लिए लोग विजेता बनाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं। और फैन्स ट्विटर पर उनके लिए वोट मांग रहे हैं।
आदित्य नारायण ने दिया जवाब
इंडियन आइडल 12 की शुरूआत से ही यह शो विवादों से घिरा रहा है। शो पर कई तरह के आरोप लगे हैं। पहले शो से सवाई भट्ट, अंजलि गायकवाड़ के बाहर होने पर प्रशंसक काफी नाराज हो गए थे। लोगों ने शो को लेकर कई भद्दे कमट्स तक कर डाले थे इतनी ही नही जजों को तक पक्षपाती कह दिया। हालांकि शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस सभी आरोपों से इनकार किया।
Published on:
05 Jul 2021 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
