
veena malik
केन्द्र सरकार द्वारा आर्टिकल 370 को हटाने व जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों में बांटने का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी जगह इस विषय पर बहस हो रही है। फिल्म जगत की हस्तियां पर इस पर अपनी राय और विचार रख रहे हैं। भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानी स्टार्स बौखलाए हुए हैं। कुछ पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखे। हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक द्वारा इस पर कड़वे बोल बोले गए थे। अब भारतीय एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने वीना मलिक पर खुलकर हमला बोला गया है।
पायल ने ट्वीट किया, 'मलाला वीना मलिक की अच्छी दोस्त बन गई हैं। फेमिनिस्ट असल में जूनियर आर्टिस्ट होती हैं जिनको प्रतिदिन 500 रुपये के हिसाब से तनख्वाह मिलती है और अब ऐसा लगता है कि मलाला इन जूनियर आर्टिस्ट्स की नेता हैं।' सिर्फ इतना ही नहीं पायल ने एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में वह वीना मलिक और मलाला को बुरी तरह कोसने में लगी हुई हैं। वह वीडियो में उन दोनों के लिए कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी करती नजर आईं।
वीडियो में पायल कह रही हैं, 'वीना मलिक एक दूसरी भिखारी है जो कि पाकिस्तान से भारत आई थी भीख मांगने के लिए। बहुत कोशिश की, बहुत पापड़ बेले मगर कुछ नहीं मिला। वापस चली गई पाकिस्तान और किसी आदमी से शादी कर ली, बच्चे पैदा कर लिए। अच्छी बात है। हालांकि बाद में उसने उस आदमी के साथ भी नाटक किया और कहा मैं उसे छोड़ रही हूं।'
Published on:
09 Aug 2019 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
