
Sara Ali Khan Varun Dhawan Coolie No 1
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही लोगों का गुस्सा बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वालों पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स की फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग पिछले दो महीने से उठ रही है। अब हाल ही में ट्विटर पर नेटिजन्स ने #CoolieNo1 ट्रेंड कर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा रही है।
सुशांत की मौत के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा है। इस गुस्से को अब लोग स्टार किड्स की फिल्मों पर उतार रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ 'सड़क 2' का ट्रेलर का बुरी तरह फ्लॉप हो गया। ऐसे में अब लोगों ने सारा अली खान और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 का भी बहिष्कार करने की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार सारा और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है। यही वजह है कि लोग ट्विटर पर #CoolieNo1 को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त सैमुएल मिरांडा ने ये दावा किया था कि 'केदारनाथ' (Kedarnath) फिल्म के दौरान सुशांत और सारा अली खान दोनों प्यार में थे। सैमुएल ने अपनी पोस्ट में कहा था 'मुझे याद है कि केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान सारा और सुशांत पूरी तरह प्यार में थे। दोनों को अलग करना मुश्किल था। दोनों बहुत ही प्योर और मासूमियत से भरे हुए थे। सारा और सुशांत के रिश्ते में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में कम ही देखने को मिलता है। इसके साथ ही सैमुएल ने लिखा था कि सुशांत की फिल्म सोनचिरैया के फ्लॉप होने के बाद सारा ने सुशांत से रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया था।'
सैमुएल के इस खुलासे के बाद से भी सुशांत के फैंस सारा अली खान से खासा गुस्सा हैं। इस वजह से भी अब लोग सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2020 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
