28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भारत’ फिल्म देखने के बाद यूं आया सेलेब्स और यूजर्स का रिएक्शन, ज्यादातर ने कहा- इंटरवल से पहले तो…

तो आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या रिएक्शन आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 05, 2019

salman khan and katrina kaif bharat movie

salman khan and katrina kaif bharat movie

बॅालीवुड की मोस्ट अवेटिड फिल्म ' Bharat ' आज रिलीज हो चुकी है। Salman Khan और Katrina Kaif की इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। बता दें भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसकी कहानी साउथ कोरियन फिल्म ' ओड टू माई फादर ' पर की स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म का हर शो हाउसफुल जा रहा है। तो आइए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों का क्या रिएक्शन आया है।

यूजर ने लिखा, 'भारत देखी, फिल्म एक्शन इमोशन और कॅामेडी से भरपूर है। सलमान खान की ' बजरंगी भाईजान ' के बाद ये फिल्म सबसे बेहतर है। कैटरीना कैफ फिल्म में लाजवाब नजर आईं। मेरी तो उनसे आखें ही नहीं हटीं।'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की ये फिल्म शानदार रही। यह फिल्म इतनी इमोशनल थी की मुझे 2-3 बार रोना आ गया। फिलहाल में एक बार भारत को गले लगाना है।'

एक यूजर ने लिखा, एक शब्द में कहूं तो मास्टर पीस...इमोशन इस फिल्म में सबसे ज्यादा देखने को मिला। सलमान खान ने शानदार काम किया है। वहीं फिल्म की जान थे।