
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बारे में बात करें तो इनके मधुर सुरों की आवाज हर किसी के दिलों पर राज करती है। इनकी अवाज के दिवाने हमारे देश में ही नही बल्कि विदेशो में भी सुनने को मिलते है। और इसी खासियत को देखते हुये हाल ही में लंदन में ब्रिटेन के वार्षिक 21वीं सदी के आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। इस पुरस्कार समारोह में दुनिया भर से चुने गए सैकड़ों नामांकन में कई श्रेणियों के विजेताओं के बीच में सोनू निगम का नाम भी था।
निगम ने समारोह में अपने भाषण में कहा कि ‘इस पुरस्कार के लिए मुझे चुने जाने के लिए आपका आभारी हूं। नामांकन 22 विभिन्न देशों से थे और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि मुझे इस सम्मान के लिए चुना गया।’
इस वजह से था सोनू को बचपन से ही गाने का शौक
सोनू निगम को गाने का शौक बचपन से ही रहा था। और वो चार साल की उम्र से ही गाना गाते आ रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने पिताजी के साथ मंच पर मोहम्मद रफी का गीत 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था। तभी से शादियों और पार्टियों में वे अपने पिताजी के साथ गाने लगे। कुछ और बड़े होने पर वे संगीत प्रतियोगितओं में भाग लेने लगे।
Updated on:
21 Sept 2019 02:50 pm
Published on:
21 Sept 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
