'पोन्नियिन सेल्वन 2' में छा गईं ऐश्वर्या राय, मणिरत्नम की फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 08:12:36 am
Ponniyin Selvan 2 Trailer Out: मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस घांसू टीजर में छा गईं ऐश्वर्या राय तो वहीं आंखों में आग, दिल में प्यार और तलवार पर खून से लथपथ नजर आई पोन्नियिन सेल्वन 2।


Ponniyin Selvan 2 Trailer Out
PS 2 Trailer: 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का धमाकेदार टीजर आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। फिल्म के टीजर में ऐश्वर्या राय को नंदनी के रोल में देखने को बेताब है हर किसी का दिल। तो वहीं अब टीजर के बाद मणिरत्नम निर्देशित फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। पीएस 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी है। फिल्म का धांसू ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के पहले पार्ट को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट के ट्रेलर को देखकर ही आप फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं। इस फिल्म में चोला साम्राज्य की कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखाया गया है। मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 जल्द ही आने वाली है। इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस ने इसे देखते ही सुपरहिट करार दिया है। ट्रेलर में ऐश्वर्या का लुक देखकर बस उनसे नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।