18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा भट्ट को यूजर ने किया ट्रोल, तो बोलीं-आप शाहरुख के फैन हैं, उनसे महिलाओं की इज्जत करना सीखें

पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर रेप को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि आप इस पर ज्ञान मत दीजिए। इससे नाराज पूजा ने यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा कि आपने शाहरुख खान के फैन हैं? उनकी डिस्पले पिक्चर अपनी प्रोफाइल में लगा रखी है, एक दो चीजें उनसे ही सीख लें। शाहरुख महिलाओं के विचारों का सम्मान करते हैं।

2 min read
Google source verification
pooja_bhatt.png

मुंबई। फिल्ममेकर पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और करेंट अफेयर्स पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। ऐसा करते समय न वे ट्रोल होने की परवाह करती हैं न ही ये कि लोग क्या कहेंगे। हाल ही पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर रेप मामलों पर अपने विचार शेयर किए थे। इस पर एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाया। इसे जवाब देते हुए पूजा ने कहा कि आपने शाहरुख खान की डिस्पले पिक्चर अपनी प्रोफाइल में लगा रखी है, एक दो चीजें उनसे ही सीख लें। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला—

'आप इस पे ज्ञान मत पेलिए'
दरअसल, पूजा भट्ट ने ट्वीट किया था कि,'रेप अपने आप में एक पॉलिटिकल एक्ट है। ये केवल जेंडर को लेकर की गई हिंसा ही नहीं है। इसका इस्तेमाल प्रताड़ित करने, शोषण करने और कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा,'आप इस पे ज्ञान मत पेलिए।' पूजा ने इस जवाब का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा,'शाहरुख कभी भी महिलाओं के विचारों का अपमान नहीं करते। साथ ही पूजा ने यूजर को शाहरुख से सीख लेने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती से लेकर बेटी पूजाभट्ट तक, विवादों से रहा है महेश भट्ट का पुराना रिश्ता

'आप शाहरुख खान के फैन हैं? उनसे कुछ सीखीए'
पूजा ने लिखा,'और आप मुझे 'कंट्रोल' करने की कोशिश न कीजिए। आप शाहरुख खान के फैन हैं? उनसे कुछ सीखीए। वो महिला के विभिन्न विचारों या 'ज्ञान' को डिसमिस नहीं करते। वर्ना उनकी तस्वीर आपके डीपी से हटा दीजिए।'

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि वह अपने सारे सोशल मीडिया हैडल्स खुद ही हैंडल करती हैं। इसके लिए कोई टीम नहीं है। बता दें कि कई बड़े सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को खुद नहीं चलाते हैं। इस काम के लिए उनके पास कर्मचारी होते हैं।

यह भी पढ़ें : पूजा भट्ट ने मां पूजा भट्ट को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की अनसीन फोटो

पूजा भट्ट ने ट्रोल्स को जवाब देने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं ट्रोल्स से लड़ना पसंद नहीं करती हूंं, ये उनका ड्रामा है। जब कोई निम्न स्तर की बात करने की कोशिश करता है, मुझे लगता है कि माफ करना, कृपया पहले अपने वाक्य को सही तरह से बनाएं और फिर आपसे मैं तर्क-वितर्क कर सकती हूं।