
मुंबई। फिल्ममेकर पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और करेंट अफेयर्स पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। ऐसा करते समय न वे ट्रोल होने की परवाह करती हैं न ही ये कि लोग क्या कहेंगे। हाल ही पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर रेप मामलों पर अपने विचार शेयर किए थे। इस पर एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाया। इसे जवाब देते हुए पूजा ने कहा कि आपने शाहरुख खान की डिस्पले पिक्चर अपनी प्रोफाइल में लगा रखी है, एक दो चीजें उनसे ही सीख लें। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला—
'आप इस पे ज्ञान मत पेलिए'
दरअसल, पूजा भट्ट ने ट्वीट किया था कि,'रेप अपने आप में एक पॉलिटिकल एक्ट है। ये केवल जेंडर को लेकर की गई हिंसा ही नहीं है। इसका इस्तेमाल प्रताड़ित करने, शोषण करने और कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा,'आप इस पे ज्ञान मत पेलिए।' पूजा ने इस जवाब का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा,'शाहरुख कभी भी महिलाओं के विचारों का अपमान नहीं करते। साथ ही पूजा ने यूजर को शाहरुख से सीख लेने की बात भी कही।
'आप शाहरुख खान के फैन हैं? उनसे कुछ सीखीए'
पूजा ने लिखा,'और आप मुझे 'कंट्रोल' करने की कोशिश न कीजिए। आप शाहरुख खान के फैन हैं? उनसे कुछ सीखीए। वो महिला के विभिन्न विचारों या 'ज्ञान' को डिसमिस नहीं करते। वर्ना उनकी तस्वीर आपके डीपी से हटा दीजिए।'
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि वह अपने सारे सोशल मीडिया हैडल्स खुद ही हैंडल करती हैं। इसके लिए कोई टीम नहीं है। बता दें कि कई बड़े सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल्स को खुद नहीं चलाते हैं। इस काम के लिए उनके पास कर्मचारी होते हैं।
पूजा भट्ट ने ट्रोल्स को जवाब देने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं ट्रोल्स से लड़ना पसंद नहीं करती हूंं, ये उनका ड्रामा है। जब कोई निम्न स्तर की बात करने की कोशिश करता है, मुझे लगता है कि माफ करना, कृपया पहले अपने वाक्य को सही तरह से बनाएं और फिर आपसे मैं तर्क-वितर्क कर सकती हूं।
Published on:
07 Aug 2021 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
