
Pooja Bhatt birthday wish for mother
नई दिल्ली। पॉपुलर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। उनकी पहली फिल्म ‘डैडी' थी। पहली ही फिल्म से पूजा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में रहीं। इसके अलावा, पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब पूजा भट्ट ने अपनी मां किरण भट्ट, जिनका असली नाम लॉरेन ब्राइट है, को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने एक खास तस्वीर शेयर की है। ये उनके बचपन की फोटो है। जिसमें उनके साथ उनकी मां किरण भी नजर आ रही हैं। दोनों कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। पूजा के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूजा ने अपनी मां के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी हमेशा गॉर्जियस मां लॉरेन ब्राइट के लिए जो आगे चलकर किरण भट्ट बन गईं। हैप्पी बर्थडे और थैंक यू। अगर आप नहीं होतीं, तो मैं भी नहीं होती। मेरे जीवन की डीटेल्स को संरक्षित और संग्रहित करने की आपकी अद्भुत क्षमता का उल्लेख करना नहीं भूलूंगी, जो अक्सर समय की धुंध में बहुत पीछे चले जाते हैं। जैसे कि ये बर्थडे नोट कार्ड जो मैंने आपके लिए बनाया था, जब मैं बच्ची थी।” पूजा के इस पोस्ट पर अबतक कई हजार लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें कि पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट की बेटी हैं। महेश भट्ट को स्कूली दिनों में लॉरेन से प्यार हुआ था। महेश भट्ट को डेट करने के दौरान लॉरेन ने अपना नाम किरण रख लिया और फिर उनसे शादी कर ली। उस वक्त महेश भट्ट की उम्र महज 20 साल की थी। इसके एक साल बाद ही पूजा का जन्म हो गया था। लेकिन जब रिश्ते में दूरियां आने लगीं तो महेश भट्ट को सोनी राजदान से प्यार हो गया। लेकिन वह अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी मां का मुस्लिम धर्म अपनाकर सोनी राजदान से शादी कर ली।
Published on:
05 Jul 2021 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
