9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा भट्ट ने पापा महेश भट्ट के साथ विवादित किस पर तोड़ी चुप्पी, बताया शाहरुख ने उनसे क्या कहा था

Pooja Bhatt on kiss with Mahesh Bhatt: पूजा भट्ट का कहना है कि पिता के साथ इस विवादित तस्वीर के लिए उनको कोई दुख नहीं है।

2 min read
Google source verification
Pooja Bhatt

पापा महेश भट्ट के साथ पूजा भट्ट

Pooja Bhatt on her infamous kiss with Mahesh Bhatt: एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ 1990 में आए मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट पर बात की है। इस फोटोशूट की एक तस्वीर में पूजा और महेश भट्ट एक-दूसरे के होठों को चूमते दिखे थे। जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर काफी कुछ लिखा गया। पूजा ने एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा कि उनको इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। जिस तरह उसे पेश किया गया, उससे दुख जरूर होता है।

शाहरुख ने भी किया था मेरा सपोर्ट: पूजा
पूजा भट्ट ने कहा, बदकिस्मती से मेरी उन फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया। यह एक मासूम क्षण था जिसे कैमरे में कैद किया गया। जिसको जो करना है, वो करेंगे। मैं यहां बैठकर इसका बचाव नहीं करने जा रहा हूं। अगर कोई इस तरह से पिता-बेटी के रिश्ते पर सवाल उठा सकता है, तो फिर क्या ही कहा जा सकता है। पूजा ने कहा कि शाहरुख खान ने भी उनसे यही कहा था। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे माता-पिता के सामने आप हमेशा बच्चे बने रहते हैं। आप उन्हें चूमकर अपना स्नेह दिखा सकते हैं। इसमें कैसे कुछ खराब हो सकता है।


पूजा ने पिता महेश भट्ट के सोनी राजदान से दूसरीा शादी करने के फैसले पर कहा कि मुझे इस बारे में बताया गया था। मेरे माता-पिता ने मुझे बैठाया और उसे अपने खराब रिश्ते के बारे में बताया। मेरे माता-पिता ने कभी भी अपने बच्चों या एक-दूसरे से झूठ नहीं बोला। एक फिल्मी परिवार के रूप में, उनका निजी जीवन हमेशा पत्रिकाओं में छपता रहेगा। इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें: 'जवान' की कामयाबी के बाद विजय सेतुपति का एक और धमाका, शेयर किया 'महाराजा' का फर्स्ट लुक