
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट सौतेली बहनें हैं।
Pooja Bhatt Alia Bhatt: एक्ट्रेस पूजा भट्ट के पिता महेश भट्ट से रिश्ते पर कई हल्की बातें लंबे समय से होती रही हैं। उनकी अपने पिता के साथ किस करते हुए तस्वीर पर खूब चर्चा होती है तो यहां तक भी कहा जाता है कि आलिया उनकी बेटी हैं। पूजा भट्ट ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट को अपनी बेटी होने की अफवाहों 'मूर्खतापूर्ण' और बेहद हल्का कहा है।
पूजा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि ऐसी अफवाह भी है कि आलिया भट्ट उनकी बेटी हैं। पूजा ने इस पर कहा, ऐसी बेहूदगी पर क्या ही कहा जाए। हमारे देश में तो ये बहुत पुरानी चीज है। किसी का अपनी बेटी, किसी का भाभी, किसी का अपनी बहन के साथ ही कुछ भी रिश्ता जोड़ दो। इस बेतुकी बात पर कोई क्या ही जवाब देगा।
पिता के साथ किस पर भी दिया जवाब
एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ 1990 में आए मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट पर भी बात की है। इस फोटोशूट की एक तस्वीर में पूजा और महेश भट्ट एक-दूसरे के होठों को चूमते दिखे थे। जिसके बाद दोनों के रिश्ते पर काफी कुछ लिखा गया। पूजा ने इस पर बात करते हुए कहा कि उनको इसके लिए कोई पछतावा नहीं है। जिस तरह उसे पेश किया गया, उससे दुख जरूर होता है। बदकिस्मती से मेरी उन फोटो को गलत तरीके से पेश किया गया।
पूजा ने कहा कि यह एक मासूम क्षण था जिसे कैमरे में कैद किया गया। जिसको जो करना है, वो करेंगे। मैं यहां बैठकर इसका बचाव नहीं करने जा रहा हूं। अगर कोई इस तरह से पिता-बेटी के रिश्ते पर सवाल उठा सकता है, तो फिर क्या ही कहा जा सकता है।
Updated on:
13 Sept 2023 10:16 am
Published on:
13 Sept 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
