1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी को गुलामी का प्रतीक मानती हैं पूजा भट्ट, कहा- महिलाओं की गुलामी सजी धजी होती है

महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पूजान ने कहा, 'जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी।

2 min read
Google source verification
pooja bhatt

pooja bhatt

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान समाज, महिला उत्पीड़न और फिल्म जगत को लेकर बातचीत की। पूजा ने कहा कि जब आप दुनिया में दर्द भरा सच बोलते हैं तो आपको लोग या तो पागल कह देते हैं या फिर खारिज कर देते हैं। मैं सच में भरोसा करती हूं। मुझे लगता है कि सच को पीआर की जरूरत नहीं होती है। यह आग है जो जलती है।' उन्होंने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बैंक में कितना पैसा है, जब आपको चोट लगती है तो दर्द बराबर होता है।'

महिलाओं के उत्पीड़न पर कहा
महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पूजा ने कहा, 'जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी। 90 प्रतिशत शोषण और प्रताड़नाएं घर के भीतर ही होती हैं। लोग बड़ी बदली हुई जिंदगी जीते हैं। वो वास्तविक दुनिया में वैसे नहीं होते जैसे वो बाहर दुनिया को दिखाते हैं। कितनी भी संस्थाएं बन जाएं मायने यह रखता है कि क्या आप अपना सच बोलने के लिए तैयार हैं।'

तनुश्री-नाना विवाद पर रखी राय
तनुश्री-नाना विवाद पर पूजा भट्ट ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'जहां तक तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले की बात है, तो इसमें 2 वर्जन हैं। पहला उनका जो सालों से नाना के साथ काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि नाना पूरी तरह जेंटलमैन हैं। दूसरा उनका जो कहते हैं तनुश्री को बोलने की पूरी इजाजत देना चाहिए। इस मसले की जांच हो, लेकिन सवाल ये है कि जांच कौन करेगा?'