scriptशादी को गुलामी का प्रतीक मानती हैं पूजा भट्ट, कहा- महिलाओं की गुलामी सजी धजी होती है | pooja bhatt said marriage is like slavery | Patrika News
बॉलीवुड

शादी को गुलामी का प्रतीक मानती हैं पूजा भट्ट, कहा- महिलाओं की गुलामी सजी धजी होती है

महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पूजान ने कहा, ‘जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी।

Oct 06, 2018 / 02:30 am

Amit Singh

pooja bhatt

pooja bhatt

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान समाज, महिला उत्पीड़न और फिल्म जगत को लेकर बातचीत की। पूजा ने कहा कि जब आप दुनिया में दर्द भरा सच बोलते हैं तो आपको लोग या तो पागल कह देते हैं या फिर खारिज कर देते हैं। मैं सच में भरोसा करती हूं। मुझे लगता है कि सच को पीआर की जरूरत नहीं होती है। यह आग है जो जलती है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बैंक में कितना पैसा है, जब आपको चोट लगती है तो दर्द बराबर होता है।’

pooja bhatt

महिलाओं के उत्पीड़न पर कहा
महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर पूजा ने कहा, ‘जब तक आपके घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी। 90 प्रतिशत शोषण और प्रताड़नाएं घर के भीतर ही होती हैं। लोग बड़ी बदली हुई जिंदगी जीते हैं। वो वास्तविक दुनिया में वैसे नहीं होते जैसे वो बाहर दुनिया को दिखाते हैं। कितनी भी संस्थाएं बन जाएं मायने यह रखता है कि क्या आप अपना सच बोलने के लिए तैयार हैं।’

 

pooja bhatt

तनुश्री-नाना विवाद पर रखी राय
तनुश्री-नाना विवाद पर पूजा भट्ट ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘जहां तक तनुश्री और नाना पाटेकर के मामले की बात है, तो इसमें 2 वर्जन हैं। पहला उनका जो सालों से नाना के साथ काम कर रहे हैं, उनका कहना है कि नाना पूरी तरह जेंटलमैन हैं। दूसरा उनका जो कहते हैं तनुश्री को बोलने की पूरी इजाजत देना चाहिए। इस मसले की जांच हो, लेकिन सवाल ये है कि जांच कौन करेगा?’

Home / Entertainment / Bollywood / शादी को गुलामी का प्रतीक मानती हैं पूजा भट्ट, कहा- महिलाओं की गुलामी सजी धजी होती है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो